पटनाः योग गुरु बाबा रामदेव(Yoga Guru Baba Ramdev) के बयान को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के आज 4 घंटे के लिए ओपीडी सेवा (OPD Services) बंद रखने के आह्वान का असर बिहार के कई अस्पतालों में देखने को मिला. बात पटना एम्स की करें तो, ओपीडी सेवा बंद रखने के कारण आज यहां की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई. अस्पतल पहुंचे मराजों के वापस लौटना पड़ा है.
पटना एम्स (Patna AIIMS) के सीनियर और जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) ने आज एक दिन का हड़ताल कर दिया है. ये हड़ताल आईएमए (IMA) और आरडीए (RDA) के आह्वान पर किया गया है. हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी रक्षा के लिए प्रभावशाली कानून (Effective Law) बनने की मांग की.
इसे भी पढ़ेंः बाबा रामदेव के बयान से नाराज डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, अस्पतालों में OPD बंद, भटकते रहे मरीज
कोरोना मरीज का इलाज और ईमरजेंसी सेवा जारी
बाबा रामदेव के बयानों और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर 4 घंटे के लिए अस्पतालों में ओपीडी बंद करने के कारण आज पटना एम्स में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं. हालांकि अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज यथावत जारी है. पटना एम्स के एमएस डॉ सीएम सिंह ने बताया कि आए दिन डॉक्टरों पर हो रहे हमले, नर्सिंग होम में तोड़फोड़, और बाबा रामदेव के दिए गए बयान के विरोध में आज डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बाधित रखने का निर्णय लिया था.
आईएएम के प्रमुख डॉक्टर सहजानंद सिंह ने बताया कि डॉक्टरों पर लगातार हमले हो रहे हैं. नर्सिंग होम में घुसकर डॉक्टरों और कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने डॉक्टरों के खिलाफ बयान देकर आग में घी डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में आज राजधानी पटना के लगभग 10,000 डॉक्टर और पूरे बिहार के लगभग 40,000 डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान भी आपातकालीन सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. डॉ. सहजानंद सिंह ने कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज यथावत चलता रहेगा लेकिन ओपीडी सेवा 4 घंटे तक बाधित रहेगी.
इसे भी पढ़ेंः बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग को लेकर IMA का हल्ला बोल, 18 जून को प्रदेश भर में ठप रहेंगी OPD सेवाएं
सरकार से की है ये मांग
आईएएम के प्रमुख डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार डॉक्टरों पर बदसलूकी करने और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एक सख्त कानून बनाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा देने का प्रावधान करें.
वहीं बाबा रामदेव पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करते रहे हैं उनपर आपत्तिजनक बयान देकर बाबा रामदेव ने डॉक्टरों को अपमानित करने का काम किया है.
जमकर की नारेबाजी
बताते चलें कि पटना एम्स में आरडीए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार के नेतृत्व में एम्स के एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के आगे सीनियर और जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों प्रदर्शन किया. इस दौरान पटना एम्स के डॉक्टरों ने अपने बाजू पर काला बिल्ला लगा रखा था.
इस दौरान डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की.