पटनाः बिहार में जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर अस्पतालों में मरीजों की जान खतरे में पड़ गयी हैं. पीएमसीएच में अब तक 19 छोटे-बड़े ऑपरेशन को टाल दिया गया है. वहीं अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राजधानी के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस में कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सीनियर डॉक्टर ने ड्यूटी तो संभाल ली है मगर मरीजों की संख्या के आगे सबकुछ फेल है.
पीएमसीएच में दो दिन में अब तक कुल 50 ऑपरेशन होने थे. जिनमें से 10 मेजर और अन्य माइनर ऑपरेशन थे. लेकिन अब तक 19 ऑपरेशन को टाल दिया गया है.
हाई अलर्ट पर अस्पताल
वहीं अस्पताल में अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. पीएमसीएच में कार्य बहिष्कार के कारण राज्य के कोने-कोने से आए मरीज काफी परेशान हैं. ओपीडी में ही नहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी दिक्कतें आ रही हैं. कई लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा है. हड़ताल के मद्देनजर अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.