पटना: 24 अगस्त को एनआईटी ( NIT ) मोड़ के पास हुए लूट मामले में पुलिस ( Patna Police ) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को हाजीपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम शहजाद उर्फ लेफ्टी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना की 'लुटेरी Girlfriend' पार्टियों में पहनती थी छोटे कपड़े, रईस घर के लड़कों को ऐसे फांसती थी अपने हुस्न के जाल में
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी हाजीपुर में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर स्थित एक होटल में छापेमारी की और वहां से आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस शहजाद से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद पहले भी कई बार जेल जा चुका है और आपराधिक इतिहास लंबा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO : घर में अकेली थी गर्लफ्रेंड तो मिलने पहुंच गया लड़का, फिर जो हुआ वो सबने देखा, आप भी देखिए
गौरतलब है कि 24 अगस्त को पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी मोड़ के पास पटना पुलिस मुख्यालय में वायरलेस में पदस्थापित ASI के बेटे के साथ लूटपाट हुई थी. आरोप है कि एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. बताया जाता है कि दो वर्षों से पीड़ित के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद वो अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम तक पहुंचायी.
ये भी पढ़ें- फेरों से पहले ही टूटा रिश्ता: प्रेमिका की शादी हुई तय तो प्रेमी ने लड़की के ससुर को भेजी 'वो' वाली तस्वीर
पुलिस के अनुसार, वह घूमने के बहाने युवक को गंगा घाट पर ले गई थी. वहां युवती और उसके साथियों ने कार में बिठा कर हथियार के बल पर गहने और मोबाइल फोन लूटने के साथ ही ढाई लाख रुपये भी अन्य खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे. इसके बाद उन लोगों ने धमकी देने के बाद पीड़ित को छोड़ दिया था. पीड़ित सन्नी दीपक उर्फ कबीर ने पीरबहोर थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर बाबी नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस के अनुसार, दानापुर निवासी सन्नी दीपक की दो वर्ष पहले पटना सिटी के रानीघाट निवासी युवती बाबी से दोस्ती हुई थी. बाद में दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा. बाद में युवती की अन्य युवक से नजदीकी बढ़ी तो उसका साथ छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद 5 घंटे तक थाने में बैठी रही दुल्हन, बोली- नहीं जाऊंगी ससुराल... दूल्हे का परिवार है बदमाश
पुलिस के अनुसार, दो दिन पूर्व युवती ने सन्नी दीपक को बहाने से गांधी मैदान बुलाया था. एक रेस्तरां में दोनों ने खाना खाया था. बाद में युवती पीड़ित को घुमाने के बहाने एनआइटी गंगा घाट पर ले गई. जहां पहले से युवती के चार-पांच साथी मौजूद थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था.