पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP National President Pappu Yadav) ने लालू यादव और विपक्ष पर सीधे तौर पर हमला बोला है. पप्पू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल भूमिहार समाज को लुभाने के प्रयास में लगा हुआ है. हालांकि, जिस भूमिहार समाज को साधकर तेजस्वी यादव सत्ता पर विराजमान होने का सपना देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर मजार पर तेज प्रताप ने की चादर पोशी, कहा- 'बिहार में PK नहीं लालू की होगी एंट्री'
पप्पू यादव का तेज प्रताप पर हमला: पप्पू यादव ने लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर हमला कर कहा कि पार्टी के लिए अपने खून तक देने वाले रामराज यादव की पिटाई मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव आखिरकार अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को दल से निकालने में हिचकीचा क्यों रहे हैं, वहीं पप्पू यादव ने समर्थन में कहा कि अब बिहार को बुजुर्ग नेताओं के बजाय युवाओं के नेतृत्व की जरूरत है.
''एक और बिहार अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है तो दूसरी ओर भाजपा जदयू और राजद जैसे दलों में आपसी खींचातानी चल रही है भाजपा में दो गुट बन गए हैं तो जदयू में भी दो गुट बन गए हैं और राजद की अगर हम बात करें तो हाल के दिनों में राजद के कई गुट देखने को मिल रहे हैं. सत्ता के लोभ में इन दलों के नेता आपस में ही खींचातानी करने में व्यस्त है तो दूसरी ओर बिहार के अधिकारी बिहार को लूटने में व्यस्त हैं. बिहार में लगातार अपराध दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं और सत्ता पक्ष इन मामलों पर चुप रहता है तो विपक्ष भी इन मामलों पर अपनी चुप्पी साधे हुए है. बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है.''- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी
विपक्ष पर हमलावर पप्पू यादव: पप्पू यादव ने विपक्ष पर सीधे हमला करते हुए कहा कि हाल के दिनों में राजद को भूमिहार और ब्रह्मर्षि समाज की याद आ गई है. एक समय था जब इसी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भूरा बाल साफ करो और माई समीकरण के जरिए अपनी सरकार बनाई थी और आज आशुतोष कुमार जैसे व्यक्ति केवल अपने स्वार्थ और निजी हित के लिए भूमिहार और ब्रह्मर्षि समाज को इस्तेमाल कर रहे हैं.
'कन्हैया और पीके से डरता है लालू परिवार': प्रशांत किशोर मामले पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लालू परिवार कन्हैया और प्रशांत किशोर से डरता है, जहां जाति का जहर है. वहां राजनीतिक संभावना नए लोगों के लिए मुश्किलों से भरा होगा. प्रशांत किशोर हाल के दिनों में यह बता रहे हैं कि उन्हें अभी आगे काफी संघर्ष करना है यह अच्छी बात है. आने वाले दिनों में नए और अच्छे युवा सरकार बनाए, इसके लिए जन अधिकार पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर को शुभकामनाएं हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP