ETV Bharat / city

आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार सरकार पर बरसे पप्पू यादव, कहा- पटना पुलिस ने नहीं होगा क्राइम कंट्रोल

पटना में एक के बाद आपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (pappu yadav attacks bihar government) ने सरकार को आड़े-हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पटना पुलिस से अपराध नियंत्रण नहीं होगा. सरकार ने इन पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. अपराधी सरकार के संरक्षण में हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Jaap Supremo Pappu Yadav
Jaap Supremo Pappu Yadav
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 10:15 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं (criminal incidents in patna) लगातार हो रही हैं. एक बाद एक हत्याओं को चलते व्यवसायियों में भय व्याप्त है. पुलिस लाख दावे कर रही है लेकिन अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं. गुरुवार को पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead in Patna) कर दी गई. मृत युवक की पहचान रंग कारोबारी मंटू प्रसाद के 25 वर्षीय बेटे सन्नी कुमार के रूप में की गयी.

पुलिस पर पाबंदी: इस घटना के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस-प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. वे अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस बीच पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jaap Supremo Pappu Yadav) भी वहां पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए लोगों के आक्रोश को जायज ठहराया. पप्पू यादव ने कहा कि पटना पुलिस से अब अपराध नियंत्रण नहीं हो सकता है क्योंकि सरकार ने इन लोगों पर कई पाबंदियां लगा दी हैं. सरकार के संरक्षण में अपराधी हैं. तभी तो प्रतिदिन हत्याएं पटना सिटी में बढ़ रही हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: राजधानी पटना में रंग कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या

व्यवसायी सुरक्षा एक्ट की जरुरत: उन्होंने कहा कि अपराधियों के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी है. नशे का कारोबार खूब हो रहा है. बिहार की स्थिति काफी खराब है. पप्पू यादव ने कहा कि व्यवसायी सुरक्षा एक्ट लाने की जरुरत है. फिलहाल हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाकर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करे. वहीं, सिटी डीएसपी अमित शरण ने कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Crime in Nalanda: मां और 2 साल के मासूम को मारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं (criminal incidents in patna) लगातार हो रही हैं. एक बाद एक हत्याओं को चलते व्यवसायियों में भय व्याप्त है. पुलिस लाख दावे कर रही है लेकिन अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं. गुरुवार को पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead in Patna) कर दी गई. मृत युवक की पहचान रंग कारोबारी मंटू प्रसाद के 25 वर्षीय बेटे सन्नी कुमार के रूप में की गयी.

पुलिस पर पाबंदी: इस घटना के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस-प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. वे अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस बीच पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jaap Supremo Pappu Yadav) भी वहां पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए लोगों के आक्रोश को जायज ठहराया. पप्पू यादव ने कहा कि पटना पुलिस से अब अपराध नियंत्रण नहीं हो सकता है क्योंकि सरकार ने इन लोगों पर कई पाबंदियां लगा दी हैं. सरकार के संरक्षण में अपराधी हैं. तभी तो प्रतिदिन हत्याएं पटना सिटी में बढ़ रही हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: राजधानी पटना में रंग कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या

व्यवसायी सुरक्षा एक्ट की जरुरत: उन्होंने कहा कि अपराधियों के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी है. नशे का कारोबार खूब हो रहा है. बिहार की स्थिति काफी खराब है. पप्पू यादव ने कहा कि व्यवसायी सुरक्षा एक्ट लाने की जरुरत है. फिलहाल हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाकर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करे. वहीं, सिटी डीएसपी अमित शरण ने कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Crime in Nalanda: मां और 2 साल के मासूम को मारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.