ETV Bharat / city

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले- नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को दिया धोखा - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

महराजगंज पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी सहित जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

pankaj chaudhary Etv Bharat
pankaj chaudhary Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 7:05 AM IST

महराजगंज/पटना : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (pankaj chaudhary minister of state) शनिवार को जनपद के लक्ष्मीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर तीखा प्रहार किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. खासतौर से मेरे समाज के लोगों को धोखा दिया है. नीतीश जब लालू से अलग हुए थे, तब अपने समाज के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर उन्होंने अलग पार्टी बनाई. आज वही नीतीश कुमार लालू की पार्टी से जाकर मिल गए हैं. वह अपने आप और बीजेपी सहित बिहार की जनता को भी धोखा देने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - BJP ने दिया JDU को जोर का झटका, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा और PM उम्मीदवारी की मुहिम पर संशय

मंत्री ने कहा कि देश की जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं. बीजेपी सरकार में ईडी और सीबीआई का कोई दुरुपयोग नहीं हो रहा है. बीजेपी सरकार में जांच एजेंसियों सहित सेना को भी स्वतंत्र किया गया है. जितने लोगों पर आरोप लगे हैं सभी एक मंच पर आने के प्रयास में हैं लेकिन सभी के अपने-अपने स्वार्थ कभी पूरे नहीं हो पाएंगे.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी महराजगंज के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नौतनवा एवं फरेंदा तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से नवनिर्मित 46 किलोमीटर लंबी 3 सड़कों का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के कठिन काल के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ विकास हुआ है. सरकार की प्राथमिकता जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.

महराजगंज/पटना : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (pankaj chaudhary minister of state) शनिवार को जनपद के लक्ष्मीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर तीखा प्रहार किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. खासतौर से मेरे समाज के लोगों को धोखा दिया है. नीतीश जब लालू से अलग हुए थे, तब अपने समाज के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर उन्होंने अलग पार्टी बनाई. आज वही नीतीश कुमार लालू की पार्टी से जाकर मिल गए हैं. वह अपने आप और बीजेपी सहित बिहार की जनता को भी धोखा देने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - BJP ने दिया JDU को जोर का झटका, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा और PM उम्मीदवारी की मुहिम पर संशय

मंत्री ने कहा कि देश की जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं. बीजेपी सरकार में ईडी और सीबीआई का कोई दुरुपयोग नहीं हो रहा है. बीजेपी सरकार में जांच एजेंसियों सहित सेना को भी स्वतंत्र किया गया है. जितने लोगों पर आरोप लगे हैं सभी एक मंच पर आने के प्रयास में हैं लेकिन सभी के अपने-अपने स्वार्थ कभी पूरे नहीं हो पाएंगे.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी महराजगंज के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नौतनवा एवं फरेंदा तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से नवनिर्मित 46 किलोमीटर लंबी 3 सड़कों का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के कठिन काल के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ विकास हुआ है. सरकार की प्राथमिकता जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.