पटना : बिहार में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है. बाढ़ के कहर से अब तक तकरीबन दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि लगभग 32 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया. सरकार इन इलाकों में पर्याप्त संख्या में शिविर कैंप और भोजनालय चला रही है. यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद के प्रश्नकाल के बाद दिया.
'तैयारी में हुई बड़ी चूक'
मुख्यमंत्री के जवाब पर जहां एक ओर सत्तापक्ष ने राजनीति नहीं करने की सलाह दी तो वहीं, विपक्ष ने इसे खुद की दलील और हवा हवाई रिपोर्ट बताया. भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि वर्तमान सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रही है. कृपया विपक्ष इस पर राजनीति ना करें. वहीं, सीएम के जवाब पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तमाम आंकड़े सिर्फ झूठ का पुलिंदा है. इसके साथ ही प्रेमचंद्र मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बाढ़ को लेकर हुए पूर्व तैयारी पर कोई जवाब नहीं दिया है. इसका मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बड़ी चूक हुई है.
CM के जवाब को बताया हवा हवाई रिपोर्ट
राजद नेता सुबोध राय ने कहा कि अधिकारियों की ओर से दिए गए झूठे आंकड़े सीएम ने सदन में पढ़ा है. मुख्यमंत्री का जवाब हवा हवाई रिपोर्ट के आधार पर हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने जितने रसोई घर चलने का दावा किया है, वह महज झूठ का पुलिंदा है. हवाई सर्वे में किसी भी स्थिति में बाढ़ की वास्तविक स्थिति का मुआयना या जानकारी लेना असंभव है.