पटना: नीतीश सरकार ने लॉक डाउन के दौरान राज्य के ऐसे गरीबों के लिए राशन कार्ड बनाने की घोषणा की थी जिनके पास पहले से राशन कार्ड नहीं हैं. राशन कार्ड देने के लिए 30 मई तक का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अब तक जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड नहीं मिल पाए हैं. इस पूरे मामले पर विपक्ष ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
30 मई तक गरीबों को नहीं मिले राशन कार्ड
बिहार में लॉक डाउन के दौरान लाखों परिवार ऐसे थे जो भुखमरी का शिकार हो गए. इन हालातों में सरकार ने बिना राशन कार्डधारी परिवारों के लिए भी राशन कार्ड बनाने की घोषणा की थी. सर्वे कराने के बाद 30 लाख गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने की बात कही गई थी. इसके लिए 30 मई तक की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि जो जरूरतमंद हैं उन्हें राशन कार्ड नहीं मिल रहे हैं. जो पैरवी और पहुंच वाले लोग हैं उनका ही राशन कार्ड बनाया जा रहा है. सरकार ने 30 मई का समय निर्धारित किया था, लेकिन अब तक गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिल पाए हैं
'1 हफ्ते के अंदर गरीबों को मिल जाएंगे राशन कार्ड'
पूरे मामले पर बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर भी विपक्ष राजनीति से बाज नहीं आ रही है. सरकार ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है और राशन कार्ड छपने की प्रक्रिया में है. 1 हफ्ते के अंदर गरीबों को राशन कार्ड दे दिए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि वे नीतीश कुमार हैं, वो जो कहते हैं वह करते हैं.