पटना: मॉब लिंचिंग पर विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा हुआ. इस हंगामे में माले ने भी आरजेडी का साथ दिया. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लिंचिंग जैसी गंभीर समस्या पर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
मॉब लिंचिंग को लेकर हंगामा
विधानसभा शुरू होने से पहले ही राजद और माले के सदस्यों ने मॉब लिंचिंग को लेकर विधानसभा के बाहर हंगामा किया. आरजेडी की विधायक एज्या यादव ने कहा कि सरकार बिल्कुल निष्क्रिय हो गई है. प्रदेश में लगातार मॉब लिंचिंग हो रही है और सरकार सुस्त है.
नीतीश और सिद्दीकी की मुलाकात पर चुप्पी
बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. एज्या यादव ने कहा कि बाढ़ से जनता त्रस्त है. लेकिन, जिस स्तर पर मदद मिलनी चाहिए उस स्तर पर पीड़ितों को मदद नहीं मिल रही है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार और अब्दुल बारी सिद्दीकी की मुलाकात पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि मॉब लिंचिंग और बाढ़ ही बर्निंग मुद्दा है.