पटना: भारत और चीन की बीच चल रहे मनमुटाव के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने 59 चीनी मोबाइल ऐप को पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया है. विपक्षी दलों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. विपक्ष का कहना है कि अगर भारत चीन को माकूल जवाब देता है तो विपक्ष सरकार के हर फैसले के साथ है.
'चीन को मिले प्रोजेक्ट भी बंद कर देने चाहिए'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने सरकार के इस कदम को सराहा. उन्होंने कहा कि चीन से आनेवाली दूसरी वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ मोबाइल ऐप को ही क्यू प्रतिबंधित किया जा रहा है. हम केन्द्र सरकार से मांग करते है की चीन को मिले प्रोजेक्ट भी बंद कर देने चाहिए.
केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत
हम प्रवक्ता विजय यादव ने भी केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि चीन से लड़ने के लिए मोदी सरकार जो भी कदम उठायेगी हमारी पार्टी उन सभी फैसले में उनका साथ देगी.
पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ती कीमतों पर निशाना
हालांकि दोनों ही पार्टियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र सरकार से मांग की. दोनों दलों ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही बढ़ोतरी पर सरकार रोक लगाए. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी मांग करते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ती कीमतों पर भी रोक लगनी चाहिए. जिससे आम आदमी को भी कोरोना काल मे राहत मिल सके.