पटनाः सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी की शुरूआत हो चुकी है. मंगलवार को पीएमसीएच के दो विभागों की ओपीडी सेवा का उद्घाटन किया गया.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद,पीएमसीएच के प्रिंसिपल और उपाधीक्षक ने संयुक्त रूप से फिता काट कर इसकी शुरूआत की. इसमें इंडोक्रोनोलॉजी कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के ओपीडी शामिल हैं.
आधुनिक पीएमसीएच आधुनिक ओपीडी
पीएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि मरीज इन विभागों में अपना इलाज करवा सकते हैं. ये पूरी तरह तैयार हैं. इन विभागों में स्ट्रोक क्लिनिक, हार्ट अटैक और थायराइड के लिए विशेष सुविधा मिलेगी. वहीं डायबिटीज़, किडनी रोग और किडनी ट्रांसप्लांट की भी सुविधा मिलेगी.
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पीएमसीएच में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया था. जिसके बाद आज ओपीडी की शुरुआत की गई है. बताया जाता है कि पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां 3 हजार से ज्यादा बेड होंगे.