पटना: बिहार में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए में एडमिशन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल बीआईटी मेसरा (BIT Mesra Patna) के पटना कैंपस में नए सत्र में एमबीए की रिक्त बची बारह सीटों पर एडमिशन के लिए ऑन स्पॉट एडमिशन लिया (On Spot Admission Will Be Taken In BIT Mesra) जाएगा. यह जानकारी संस्थान की असिस्टेंट रजिस्ट्रार तृषा कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि ऑन स्पॉट राउंड एडमिशन की प्रक्रिया आगामी 27 सितंबर को बीआईटी के पटना कैंपस में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मोबाइल के लिए डांटा तो एमबीए की छात्रा ने मेट्रो स्टेशन से लगा दी छलांग
'ऑन स्पॉट राउंड एडमिशन की प्रक्रिया आगामी 27 सितंबर को बीआईटी के पटना कैंपस में आयोजित होगी. प्रोग्राम में आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता स्नातक स्तर पर 50% अंक है. इच्छुक आवेदक सभी दस्तावेजों एवं निर्धारित फीस के साथ संस्थान में तय तारीख के दिन रिपोर्ट कर सकते हैं.' - तृषा कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, बीआईटी मेसरा
BIT मेसरा में ऑन स्पॉट एडमिशन लिया जाएगा : संस्थान की असिस्टेंट रजिस्ट्रार तृषा कुमार ने कहा कि सारी प्रक्रिया एक दिन में ही पूरी की जाएगी. संस्थान द्वारा कराया जाने वाला यह कोर्स काफी लोकप्रिय है. यही कारण है प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस कोर्स में आवेदन के लिए इच्छुक रहते हैं.