पटना: सहरसा के एडीएम (Saharsa ADM) के बेटे के हत्या मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली ने पटना के डीएम (DM) डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) से मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगा है. आयोग ने लेटर जारी कर सात दिन के अंदर इस मामले में अबतक क्या कार्रवाई हुई है. इसकी जानकारी देने को कहा है. इस मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं. वहीं दीघा थाने की पुलिस ने भी नामजद आरोपित को थाने में बुलाकर पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें- पटना: बेटे की मौत पर सहरसा ADM ने उठाये सवाल, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
मालूम हो कि 13 जुलाई को सहरसा के अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुरुषोत्तम पासवान के बेटे दीपक पुरुषोत्तम दीघा घाट से लापता हो गये थे. ठीक 24 घंटे बाद दीपक का शव दीघा घाट गंगा नदी से बरामद हुई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने दीघा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था. मृतक दीपक पुरुषोत्तम बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी का रहने वाला था.
मृतक के पिता ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने अपने बेटे दीपक पुरुषोत्तम की हत्या मामले में एसआइटी से जांच की मांग की थी. साथ ही परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उन्होंने पत्र में लिखा है कि दीघा थाना की पुलिस द्वारा इस मामले में ठीक ढंग से जांच नहीं किया जा रहा है. दीघा थाना की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी की पहचान होते हुए भी न तो उसे गिरफ्तार किया गया और न ही उससे पूछताछ की गयी है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. इससे परिजनों को जान-माल के खतरे का डर है.
ये भी पढ़ें- पीड़ित ADM के परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, गंगा घाट से मिली थी बेटे की लाश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में परिवार द्वारा नामजद आरोपितों को बुलाकर पूछताछ की है. खुद इस मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं. वहीं दीघा थाने की पुलिस ने भी नामजद आरोपित को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई है.
बताते चलें कि सहरसा के एडीएम (ADM) पुरुषोत्तम पासवान के पुत्र दीपक की मौत के मामले में एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ( Patna SSP Upendra Sharma ) के आदेश के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. एडीएम ने दीघा थाने में आवेदन दिया था. परिवार वालों ने कुछ स्थानीय युवकों पर हत्या कर गंगा में फेंकने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी
गौरतलब है कि 14 जुलाई को दीघा घाट के गंगा नदी से दीपक का शव बरामद किया गया था. बता दें कि मृतक के परिवार वालों ने सुसाइड को नकारते हुए हत्या का आरोप लगाया था. दीपक का अंतिम संस्कार बांस घाट पर किया गया था.
ये भी पढ़ें- बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर पिता को किया घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें- सहरसा: दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पोते की हालत नाजुक