नई दिल्ली: बिहार के कुख्यात सुरेश तिवारी को स्पेशल सेल ने (Notorious Suresh Tiwari Arrested In Delhi) गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस से बचने के लिए वह बीते दो महीने से जैतपुर में छिपकर रह रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बिहार में हत्या की तीन वारदातों को उसने अंजाम दिया था. इन वारदातों में ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या किया गया था. हत्या और लूट के मामले में बिहार पुलिस को उसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधियों ने छपरा में दवा दुकानदार को गोली मारी
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार बिहार में जबरन उगाही के लिए हत्या और लूट में वांछित सुरेश तिवारी के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी स्पेशल सेल को मिली थी. इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह को पता चला कि वह जैतपुर इलाके में छिपा हुआ है. यहां वह किराए के मकान में रहता है. बीते 27 दिसंबर को उसके सौरभ विहार स्थित लवकुश चौक के पास आएगा. उसके पास अवैध पिस्तौल भी हो सकती है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसे लेकर आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को पता चला कि सुरेश तिवारी बिहार में हत्या की तीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. तीनों ही वारदातों में ताबड़तोड़ चाकू मारकर उसने हत्याओं को अंजाम दिया था. बीते 28 अक्टूबर को वह रिविलगंज इलाके में डॉक्टर प्रभु रॉय से एक लाख की रंगदारी मांगने गया था. रंगदारी नहीं देने पर सुरेश ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर डॉक्टर की हत्या कर दी. वहां से 20 हजार रुपये लूटकर वह फरार हो गया था. इस हत्या के बाद वह भागकर दिल्ली आ गया था. 18 अप्रैल 2016 को उसने अपने ही भाई मुकेश तिवारी को उसकी शादी के दिन चाकू मार दिया था. 2005 में सट्टे की रकम के बंटवारे को लेकर सुधर रॉय नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.