ETV Bharat / city

All Is Not Well..! मानसून सत्र का 4 दिन समाप्त, नहीं हुई NDA विधानमंडल दल की बैठक - Etv bharat

बिहार में सत्ताधारी जदयू और भाजपा में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं (All Is Not Well Between Ruling JDU and BJP) है. दोनों दलों के नेता सदन के अंदर और बाहर अपनी ही सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप पहले से ही लगा रहे हैं. इस बार एनडीए विधानमंडल दल की बैठक (NDA Legislature Party Meeting) नहीं हुई. जदयू नेता बैठक नहीं होने को सामान्य बात कह रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मानसून सत्र
मानसून सत्र
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:47 PM IST

पटनाः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Monsoon Session of Bihar Legislature) चल रहा है. 5 दिनों के मानसून सत्र में से 4 दिन समाप्त हो गया है लेकिन इस बार एनडीए विधानमंडल दल की बैठक नहीं हुई है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी और जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. अंतर्द्वंद दोनों दलों के बीच है और सत्ता में केवल मलाई खाने के लिए एक साथ हैं. इसका नुकसान बिहार के लोगों को हो रहा है. वहीं जदयू मंत्री श्रवण कुमार (JDU Minister Shravan Kumar) का कहना है कि छोटा सत्र था इसलिए नहीं हुई लेकिन हो जाता है तो और अच्छा होता. दूसरी ओर विधानमंडल दल बैठक नहीं होने पर बीजेपी विधायक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.



पढ़ें-विधान परिषद की कार्यवाही में कांग्रेस ने लिया भाग, जानिए मदन मोहन झा ने क्या कहा

विधानमंडल सत्र से पहले होती थी बैठकः बता दें कि विधानमंडल सत्र से पहले सभी दल विधायकों की बैठक करते हैं. साथ ही गठबंधन के तरफ से भी विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक की जाती है. एनडीए के तरफ से हर बार सेशन से पहले यह बैठक होती रही है लेकिन इस बार एनडीए के घटक दल जदयू-बीजेपी और हम अलग-अलग अपने विधायक दल की बैठक तो जरूर की है लेकिन एनडीए के विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक नहीं हुई है इसके पीछे कई तरह की चर्चा है.

"मानसून सत्र छोटा सत्र था. इसलिए बैठक नहीं हुई. वैसे बैठक हो जाती तो और अच्छा होता. गठबंधन में शामिल दलों की अलग-अलग बैठक हुई थी. बैठक में सदन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए सबकुछ तय हुआ था."-श्रवण कुमार, जदयू मंत्री

"एनडीए के घटक दल के बीच अंतर्द्वंद है सरकार में मलाई खाने के लिए एक साथ जरूर है लेकिन एनडीए में खटपट है और इसका नुकसान बिहार की जनता को उठाना पड़ रहा है"- रामानुज प्रसाद, आरजेडी विधायक

जदयू-भाजपा में विरोधाभासः बजट सत्र में एनडीए विधायक दल की बैठक में बीजेपी की विधायक ने कई तरह के सुझाव दिए गए थे और उसपर मुख्यमंत्री ने टिप्पणी भी की थी. उस को लेकर काफी विवाद हुआ था. हाल में बीजेपी जदयू के बीच कई मुद्दों पर विरोधाभास दिख रहा है और उसका असर कहीं न कहीं इस बार मानसून सत्र के लिए एनडीए विधायक दल की बैठक पर भी पड़ा है.

पढ़ें-'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला

पटनाः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Monsoon Session of Bihar Legislature) चल रहा है. 5 दिनों के मानसून सत्र में से 4 दिन समाप्त हो गया है लेकिन इस बार एनडीए विधानमंडल दल की बैठक नहीं हुई है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी और जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. अंतर्द्वंद दोनों दलों के बीच है और सत्ता में केवल मलाई खाने के लिए एक साथ हैं. इसका नुकसान बिहार के लोगों को हो रहा है. वहीं जदयू मंत्री श्रवण कुमार (JDU Minister Shravan Kumar) का कहना है कि छोटा सत्र था इसलिए नहीं हुई लेकिन हो जाता है तो और अच्छा होता. दूसरी ओर विधानमंडल दल बैठक नहीं होने पर बीजेपी विधायक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.



पढ़ें-विधान परिषद की कार्यवाही में कांग्रेस ने लिया भाग, जानिए मदन मोहन झा ने क्या कहा

विधानमंडल सत्र से पहले होती थी बैठकः बता दें कि विधानमंडल सत्र से पहले सभी दल विधायकों की बैठक करते हैं. साथ ही गठबंधन के तरफ से भी विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक की जाती है. एनडीए के तरफ से हर बार सेशन से पहले यह बैठक होती रही है लेकिन इस बार एनडीए के घटक दल जदयू-बीजेपी और हम अलग-अलग अपने विधायक दल की बैठक तो जरूर की है लेकिन एनडीए के विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक नहीं हुई है इसके पीछे कई तरह की चर्चा है.

"मानसून सत्र छोटा सत्र था. इसलिए बैठक नहीं हुई. वैसे बैठक हो जाती तो और अच्छा होता. गठबंधन में शामिल दलों की अलग-अलग बैठक हुई थी. बैठक में सदन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए सबकुछ तय हुआ था."-श्रवण कुमार, जदयू मंत्री

"एनडीए के घटक दल के बीच अंतर्द्वंद है सरकार में मलाई खाने के लिए एक साथ जरूर है लेकिन एनडीए में खटपट है और इसका नुकसान बिहार की जनता को उठाना पड़ रहा है"- रामानुज प्रसाद, आरजेडी विधायक

जदयू-भाजपा में विरोधाभासः बजट सत्र में एनडीए विधायक दल की बैठक में बीजेपी की विधायक ने कई तरह के सुझाव दिए गए थे और उसपर मुख्यमंत्री ने टिप्पणी भी की थी. उस को लेकर काफी विवाद हुआ था. हाल में बीजेपी जदयू के बीच कई मुद्दों पर विरोधाभास दिख रहा है और उसका असर कहीं न कहीं इस बार मानसून सत्र के लिए एनडीए विधायक दल की बैठक पर भी पड़ा है.

पढ़ें-'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.