गुरुग्राम: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों दिल्ली दौरे पर गए हुए हैं और यहां पर देश के सभी बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार 6 सितंबर को उन्होंने समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात (Nitish Kumar Meets Mulayam Singh Yadav) की. मुलायम सिंह यादव यहां गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के दौरान वहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी थे. मुलायम से मिलने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के NDA छोड़ने के बाद बदल गया राजनीतिक परिदृश्य, पहले भी दिखा था ऐसा ही नजारा
नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात : यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इससे दूरी बना ली. गौरतलब है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे विपक्ष को एक करने में लगे हैं. इसीके सिलसिले में वो बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. और इसी क्रम में सभी विपक्षी नेताओं से उनकी मुलाकात जारी है. वो सोमवार 5 सितंबर को दिल्ली आये थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.
-
आज दिल्ली में… एक मुलाक़ात शिष्टाचार और कुशल-क्षेम के नाम। pic.twitter.com/U4r2qjrg6Y
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दिल्ली में… एक मुलाक़ात शिष्टाचार और कुशल-क्षेम के नाम। pic.twitter.com/U4r2qjrg6Y
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2022आज दिल्ली में… एक मुलाक़ात शिष्टाचार और कुशल-क्षेम के नाम। pic.twitter.com/U4r2qjrg6Y
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2022
विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद में हैं CM : राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने सीपीआई(एम) के प्रमुख नेता सीताराम येचुरी के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? इसके जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पीएम बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह सिर्फ विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं. दिल्ली दौरे पर आये सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Coordinator Arvind Kejriwal) से उनके घर जाकर मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मेरे घर पर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया.
विपक्ष को एकजुट कर रहे सीएम नीतीश : बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विरोध में विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में हैं. 2024 में फिर से मोदी की वापसी नहीं हो सके इसकी कोशिश जारी है. 2024 में नीतीश खुद पीएम पद की दावेदारी नहीं कर रहे हैं और मोदी को भी किसी कीमत पर प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाह रहे हैं. नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2013 में भी नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम पर ही एनडीए से अलग होकर विपक्ष को एकजुट (CM Nitish Uniting Opposition) करने की कोशिश की थी.
सीएम नीतीश का मिशन 2024 : 2014 में दिल्ली में मुलायम सिंह के आवास पर जनता परिवार के दिग्गज लंच पर जुटे थे. उसमें नीतीश कुमार के अलावे लालू यादव, शरद यादव, एच डी देवगौड़ा और मुलायम सिंह शामिल थे. गैर भाजपा गैर कांग्रेस दलों को एकजुट कर महामोर्चा बनाने की कोशिश की गई थी. मुलायम सिंह को उसका कमान देने की तैयारी थी लेकिन वह सफल नहीं हो सका. अब एक बार फिर से नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं और इस बार कांग्रेस को भी साथ लेना चाहते हैं. नीतीश कुमार की नरेंद्र मोदी से एक दशक पुरानी अदावत अभी भी जारी है.