ETV Bharat / city

25 अक्टूबर से उपचुनाव के प्रचार में जुटेंगे नीतीश समेत NDA के दिग्गज - बिहार विधानसभा

तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव के प्रचार में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जदयू प्रत्याशी के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के बड़े नेता 25 अक्टूबर से चुनाव प्रचार में जुटेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

nitish
nitish
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 6:48 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर हो रहे उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसलिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए (NDA) बिहार के शीर्ष नेता भी चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं. जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद (JDU spokesperson Arvind Nishad) ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर 25 अक्टूबर से प्रचार शुरू करने वाले हैं. 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री तारापुर और कुशेश्वरस्थान में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान खेल मैदान धबोलिया में 11:45 बजे सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह मैदान गाजीपुर में वे 1:45 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों जगहों पर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) भी रहेंगे. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) भी दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.

देखें वीडियो

जदयू के कोटे से बिहार सरकार के अधिकांश मंत्री पहले से ही दोनों स्थानों पर मोर्चा संभाले हुए हैं. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक पहले से लगातार प्रचार कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी प्रचार शुरू कर दिया है.
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का प्रचार विलंब से शुरू नहीं हुआ है. सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार ही हो रहा है. मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के प्रचार से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह आएगा. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में पूरी तरह से माहौल बनेगा.

ये भी पढ़ें: लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी आज पटना आने वाले हैं. उनके चुनाव प्रचार करने की बात कही जा रही है. आरजेडी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगातार प्रचार कर रहे हैं. अब एनडीए की तरफ से भी पूरी ताकत झोंकी जा रही है.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटे जदयू के कब्जे में थीं. जदयू विधायकों के असमय निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. इसलिए जदयू हर हाल में इसे फिर अपना कब्जा जमाना चाहती है. उसके लिए पूरी ताकत लगा दी है. दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना है.

ये भी पढ़ें: लालू के पटना आने से पहले राबड़ी आवास की सुरक्षा कड़ी, BMP और SDRF तैनात

पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर हो रहे उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसलिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए (NDA) बिहार के शीर्ष नेता भी चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं. जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद (JDU spokesperson Arvind Nishad) ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर 25 अक्टूबर से प्रचार शुरू करने वाले हैं. 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री तारापुर और कुशेश्वरस्थान में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान खेल मैदान धबोलिया में 11:45 बजे सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह मैदान गाजीपुर में वे 1:45 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों जगहों पर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) भी रहेंगे. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) भी दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.

देखें वीडियो

जदयू के कोटे से बिहार सरकार के अधिकांश मंत्री पहले से ही दोनों स्थानों पर मोर्चा संभाले हुए हैं. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक पहले से लगातार प्रचार कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी प्रचार शुरू कर दिया है.
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का प्रचार विलंब से शुरू नहीं हुआ है. सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार ही हो रहा है. मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के प्रचार से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह आएगा. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में पूरी तरह से माहौल बनेगा.

ये भी पढ़ें: लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी आज पटना आने वाले हैं. उनके चुनाव प्रचार करने की बात कही जा रही है. आरजेडी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगातार प्रचार कर रहे हैं. अब एनडीए की तरफ से भी पूरी ताकत झोंकी जा रही है.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटे जदयू के कब्जे में थीं. जदयू विधायकों के असमय निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. इसलिए जदयू हर हाल में इसे फिर अपना कब्जा जमाना चाहती है. उसके लिए पूरी ताकत लगा दी है. दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना है.

ये भी पढ़ें: लालू के पटना आने से पहले राबड़ी आवास की सुरक्षा कड़ी, BMP और SDRF तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.