पटना: बिहार चुनाव 2020 में सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही दल बदल और पार्टी छोड़ने का खेल भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में लोजपा तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें: सत्ता के लिए सबकुछ करेगा! जानिए क्या है बिहार में पॉलिटिकल 'BF प्लान'
एलजेपी छोड़ने का बाद निरंजन सिंह ने चिराग पासवान और उनके पीए सौरभ पांडे पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पर बड़े पैमाने पर उम्मीदवारों के पैसे लेकर टिकट दिया जा रहा है और समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोजपा 143 सीट पर चुनाव लड़ रही है. इससे कम सीट पर भी कार्यकर्ताओं को टिकट मिल जाता लेकिन टिकट बेचने के लिए ही पार्टी इतने ज्यादा टिकट पर लड़ाई लड़ रही है.