ETV Bharat / city

पटना के गांधी मैदान में निकाली गई 9 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला पुरस्कार - ETV Bharat

स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में झांकियां निकाली गई. इसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर निकाली गयी झांकी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. आगे पढ़ें पूरी खबर

Gandhi Maidan Etv Bharat
Gandhi Maidan Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 4:01 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया और सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की चर्चा की. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं लड़कियों को शिक्षित करने से जनसंख्या नियंत्रण होगा. बिहार में लगातार इस पर काम हो रहा है. मंदिरों की घेराबंदी भी हो रही है.

ये भी पढ़ें - 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार.. CM नीतीश के ऐलान को तेजस्वी ने बताया ऐतिहासिक

9 विभागों की झांकियां निकाली गयी : मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद गांधी मैदान में आज 9 विभागों की झांकियां निकाली (Tableau In Gandhi Maidan) गई. झांकियों में कृषि विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला, अग्निशमन विभाग को दूसरा स्थान मिला और शिक्षा परियोजना की झांकी को तीसरा स्थान मिला. इसके अलावा मद्य निषेध विभाग , जीविका, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भवन निर्माण विभाग की भी झांकी निकाली गई.

'10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार..' : 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार का गठन होते ही बिहार के युवाओं को नौकरी देने की दिशा में काम शुरू हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम सब लोग मिलकर तेजी से बिहार को आगे बढ़ाएंगे और विकसित बिहार बनाएंगे. वहीं, सीएम की घोषणा को डिप्टी सीएम ने ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि नौजवानों के मन में जो नौकरी को लेकर ख्वाहिश थी, उसे हमलोग मिलकर पूरा करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मौसम का भी असर पड़ा. पटना में आज सुबह से बारिश हो रही है. बीच-बीच में तेज बारिश भी होती रही और बारिश के बीच ही गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम हुआ. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों के 14 टुकड़ियों का निरीक्षण भी किया और सलामी भी ली. सीआरपीएफ को बेस्ट परेड के लिए पहला स्थान भी मिला.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया और सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की चर्चा की. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं लड़कियों को शिक्षित करने से जनसंख्या नियंत्रण होगा. बिहार में लगातार इस पर काम हो रहा है. मंदिरों की घेराबंदी भी हो रही है.

ये भी पढ़ें - 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार.. CM नीतीश के ऐलान को तेजस्वी ने बताया ऐतिहासिक

9 विभागों की झांकियां निकाली गयी : मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद गांधी मैदान में आज 9 विभागों की झांकियां निकाली (Tableau In Gandhi Maidan) गई. झांकियों में कृषि विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला, अग्निशमन विभाग को दूसरा स्थान मिला और शिक्षा परियोजना की झांकी को तीसरा स्थान मिला. इसके अलावा मद्य निषेध विभाग , जीविका, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भवन निर्माण विभाग की भी झांकी निकाली गई.

'10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार..' : 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार का गठन होते ही बिहार के युवाओं को नौकरी देने की दिशा में काम शुरू हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम सब लोग मिलकर तेजी से बिहार को आगे बढ़ाएंगे और विकसित बिहार बनाएंगे. वहीं, सीएम की घोषणा को डिप्टी सीएम ने ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि नौजवानों के मन में जो नौकरी को लेकर ख्वाहिश थी, उसे हमलोग मिलकर पूरा करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मौसम का भी असर पड़ा. पटना में आज सुबह से बारिश हो रही है. बीच-बीच में तेज बारिश भी होती रही और बारिश के बीच ही गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम हुआ. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों के 14 टुकड़ियों का निरीक्षण भी किया और सलामी भी ली. सीआरपीएफ को बेस्ट परेड के लिए पहला स्थान भी मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.