ETV Bharat / city

बिहार में बनेगा नया नेशनल हाईवे, मात्र 2 घंटे में बेतिया से पहुंच जाएंगे पटना - बिहार में सड़क

बिहार में एक नया नेशल हाईने बनने जा रहा है. नया नेशनल हाईवे पटना से बेतिया वाया बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज से होकर गुजरेगा. इस राजमार्ग के बन जाने से पटना से बेतिया की दूरी कम हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

New National Highway
New National Highway
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:19 PM IST

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ( Road Construction Minister Nitin Naveen ) ने बताया कि भारत सरकार द्वारा बिहार के पटना एम्स ( Patna AIIMS ) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highway ) संख्या- 139 ( NH-139 ) से प्रारम्भ होकर बकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 727 तक नये राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 139 के रुप में अधिसूचित किया गया है.

नितिन नवीन ने बताया- 'उक्त पथ के राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की दूरी कम होगी. इससे पटना से बेतिया की दूरी मात्र 2 घंटे में तय की जा सकेगी. इसके अतिरिक्त उत्तर बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल वैशाली, लौरिया एवं केसरिया को भी आपस के सम्पर्कता प्रदान होगी, जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.'

नितिन नवीन ने बताया कि इस पथ में जेपी सेतु के समानान्तर एक नया 4 लेन पुल का निर्माण होगा. सोनपुर बाईपास से माणिकपुर तक लगभग 40 किमी का ग्रीन फील्ड पथ विकसित होगा. इसमें कई जगहों पर बाईपास का प्रावधान भी रहेगा, जिससे यातायात सुगम हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर में कई परियोजनाओं को दी मंजूरी

पथ निर्माण मंत्री के अनुसार, अधिकांश पथांशों के लिए आवश्यक भूमि अग्रिहण की कार्रवाई प्रगति में है. संबंधित जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को शीघ्र पंचाट घोषित कर राशि वितरित करने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने ने बताया कि उक्त नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ के माणिकपुर-सोहबगंज एवं साहेबगंज-अरेराज पथांश की निविदा 2 माह के अन्दर निर्गत किए जाने हेतु एनएचएआई ( NHAI ) के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

इसके अलावा पथ निर्माण विभाग की संपन्न विभागीय निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं के वित्तीय बीड का निष्पादन करते हुए कार्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत सीतामढ़ी, हाजीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया और दरभंगा की सड़कों की मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!

पथ प्रमंडल, सीतामढ़ी के अन्तर्गत Widening and Strengthening from Single Lane to Intermediate Lane Shankar Chowk (NH-77) Sitamarhi to Baryarpur Chowk (NH-104) Sitamarhi via Amghatta Road and Husaina More from (Km. 0+000to 4+8000) for the year 2019-20 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि रुपये 1432.25 लाख है एवं आवंटित कार्य की राशि रुपये 14,02,70,314.00 रुपये है. पथ के निर्माण कार्य को 10 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

वैशाली पथ प्रमंडल, हाजीपुर के अन्तर्गत Widening and Strengthening of Rustampur-Virpur- Rupas-Gayaspur Road (Km. 0.00 to 22.90) for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 5744.84 लाख रुपये है एवं आवंटित कार्य की राशि 48,97,58,265.00 रुपये है. पथ के निर्माण कार्य को 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पथ प्रमंडल, मोतिहारी के अन्तर्गत Widening and Strengthening work from (Single Lane to Intermediate Lane) of Kotwa to Sahebganj via Bajhia+2 School Rajpur Khara from (Km. 0.00 to 26.825) for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 5848.69 लाख रुपये है एवं आवंटित कार्य की राशि रु० 54,04,15,215.00 रुपये है. पथ के निर्माण कार्य को 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पथ प्रमंडल, पूर्णियां के अन्तर्गत Widening and Strengthening work of Amari-Kukraun to Kajha Kothi (SH-65) road for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 4802.79 लाख है एवं आवंटित कार्य की राशि 47,77,50,163.00 है. पथ के निर्माण कार्य को 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पथ प्रमंडल, पूर्णियां के अन्तर्गत Strengthening work of NH-107 Banmankhi Hriday Nagar Chowk to Khajhuri State Highway of Raniganj Road via Rasarh Satber, Pariyari road for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 1072.12 लाख है एवं आवंटित कार्य की राशि 9,51,82,631.00 है. पथ के निर्माण कार्य को 10 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पथ प्रमंडल, दरभंगा के अन्तर्गत Widening & Strengthening of Baheri PWD Road Jhajhari Chowk to Sirua via Bhachhi Ujaina Road in Baheri Block for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 1975.93 लाख है एवं आवंटित कार्य की राशि 20,23,97,769.00 रुपये है. पथ के निर्माण कार्य को 13 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ( Road Construction Minister Nitin Naveen ) ने बताया कि भारत सरकार द्वारा बिहार के पटना एम्स ( Patna AIIMS ) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highway ) संख्या- 139 ( NH-139 ) से प्रारम्भ होकर बकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 727 तक नये राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 139 के रुप में अधिसूचित किया गया है.

नितिन नवीन ने बताया- 'उक्त पथ के राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की दूरी कम होगी. इससे पटना से बेतिया की दूरी मात्र 2 घंटे में तय की जा सकेगी. इसके अतिरिक्त उत्तर बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल वैशाली, लौरिया एवं केसरिया को भी आपस के सम्पर्कता प्रदान होगी, जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.'

नितिन नवीन ने बताया कि इस पथ में जेपी सेतु के समानान्तर एक नया 4 लेन पुल का निर्माण होगा. सोनपुर बाईपास से माणिकपुर तक लगभग 40 किमी का ग्रीन फील्ड पथ विकसित होगा. इसमें कई जगहों पर बाईपास का प्रावधान भी रहेगा, जिससे यातायात सुगम हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर में कई परियोजनाओं को दी मंजूरी

पथ निर्माण मंत्री के अनुसार, अधिकांश पथांशों के लिए आवश्यक भूमि अग्रिहण की कार्रवाई प्रगति में है. संबंधित जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को शीघ्र पंचाट घोषित कर राशि वितरित करने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने ने बताया कि उक्त नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ के माणिकपुर-सोहबगंज एवं साहेबगंज-अरेराज पथांश की निविदा 2 माह के अन्दर निर्गत किए जाने हेतु एनएचएआई ( NHAI ) के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

इसके अलावा पथ निर्माण विभाग की संपन्न विभागीय निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं के वित्तीय बीड का निष्पादन करते हुए कार्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत सीतामढ़ी, हाजीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया और दरभंगा की सड़कों की मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!

पथ प्रमंडल, सीतामढ़ी के अन्तर्गत Widening and Strengthening from Single Lane to Intermediate Lane Shankar Chowk (NH-77) Sitamarhi to Baryarpur Chowk (NH-104) Sitamarhi via Amghatta Road and Husaina More from (Km. 0+000to 4+8000) for the year 2019-20 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि रुपये 1432.25 लाख है एवं आवंटित कार्य की राशि रुपये 14,02,70,314.00 रुपये है. पथ के निर्माण कार्य को 10 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

वैशाली पथ प्रमंडल, हाजीपुर के अन्तर्गत Widening and Strengthening of Rustampur-Virpur- Rupas-Gayaspur Road (Km. 0.00 to 22.90) for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 5744.84 लाख रुपये है एवं आवंटित कार्य की राशि 48,97,58,265.00 रुपये है. पथ के निर्माण कार्य को 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पथ प्रमंडल, मोतिहारी के अन्तर्गत Widening and Strengthening work from (Single Lane to Intermediate Lane) of Kotwa to Sahebganj via Bajhia+2 School Rajpur Khara from (Km. 0.00 to 26.825) for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 5848.69 लाख रुपये है एवं आवंटित कार्य की राशि रु० 54,04,15,215.00 रुपये है. पथ के निर्माण कार्य को 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पथ प्रमंडल, पूर्णियां के अन्तर्गत Widening and Strengthening work of Amari-Kukraun to Kajha Kothi (SH-65) road for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 4802.79 लाख है एवं आवंटित कार्य की राशि 47,77,50,163.00 है. पथ के निर्माण कार्य को 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पथ प्रमंडल, पूर्णियां के अन्तर्गत Strengthening work of NH-107 Banmankhi Hriday Nagar Chowk to Khajhuri State Highway of Raniganj Road via Rasarh Satber, Pariyari road for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 1072.12 लाख है एवं आवंटित कार्य की राशि 9,51,82,631.00 है. पथ के निर्माण कार्य को 10 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

पथ प्रमंडल, दरभंगा के अन्तर्गत Widening & Strengthening of Baheri PWD Road Jhajhari Chowk to Sirua via Bhachhi Ujaina Road in Baheri Block for the year 2020-21 जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 1975.93 लाख है एवं आवंटित कार्य की राशि 20,23,97,769.00 रुपये है. पथ के निर्माण कार्य को 13 माह में पूरा करने का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.