ETV Bharat / city

NDRF के 600 जवान बिहार के सभी छठ घाटों की करेंगे निगरानी, बिहटा मुख्यालय से हुए रवाना - etv bharat bihar

9वीं बटालियन एनडीआरएफ के 600 जवान बिहार के अलग-अलग छठ घाटों के लिए रवाना हो चुके हैं. इनमें से 400 जवानों को पटना मुख्यालय के अलग-अलग छठ घाटों की निगरानी करेंगे.

एनडीआरएफ
एनडीआरएफ
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 8:25 PM IST

पटना: बिहार में आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) पूजा को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के तरफ से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं दूसरी ओर पटना जिले के बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से भी तैयारी पूरी कर ली गई है. रविवार को बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय से बिहार के विभिन्न छठ पूजा घाट के लिए 600 एनडीआरएफ जवानों को असिस्टेंट कमांडेंट हरविंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें- छठ को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, SDRF को किया गया तैनात

दलों को रवाना करने से पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट हरविंदर सिंह ने तमाम एनडीआरएफ जवानों को राज्य सरकार की तरफ से मिली दिशा निर्देश को बताया. साथ ही छठ पूजा घाटों पर तैनाती के दौरान तमाम उपकरण को बारे में भी जानकारी दी.

देखें वीडियो

गौरतलब हो कि इस बार छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से सभी पूजा घाट पर छठ व्रतियों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. वहीं इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से सभी छठ पूजा घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की भी तैनाती की गई है. आपको बता दें कि 8 नवंबर से यानी कल से महाआस्था का पर्व छठ पूजा नहाय-खाय से शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है.

'इस बार छठ महापर्व को देखते बिहार में एनडीआरएफ के 600 जवान किसी भी आपदा से निपटने के लिए मुख्यालय से रवाना किया गया है. इसके अलावा सभी छठ घाटों पर वाटर एंबुलेंस से एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह तैयार है. पटना मुख्यालय में 400 जवान तैनात रहेंगे. जिसमें 14 टीमें होंगी. इसके अलावा 200 जवान बिहार के अलग-अलग छठ घाटों पर तैनात रहेंगे. इस बार बिहार में देर से मॉनसून के कारण पानी का लेवल कई घाटों पर ज्यादा है. इसको लेकर एनडीआरएफ पूरी तरह सतर्क है. किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही कोविड को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखा गया है.' -हरविंदर सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ

ये भी पढ़ें- गया: महापर्व छठ को लेकर तैयारियां तेज, मेयर और डिप्टी मेयर ने घाटों का किया निरीक्षण

पटना: बिहार में आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) पूजा को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के तरफ से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं दूसरी ओर पटना जिले के बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से भी तैयारी पूरी कर ली गई है. रविवार को बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय से बिहार के विभिन्न छठ पूजा घाट के लिए 600 एनडीआरएफ जवानों को असिस्टेंट कमांडेंट हरविंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें- छठ को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, SDRF को किया गया तैनात

दलों को रवाना करने से पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट हरविंदर सिंह ने तमाम एनडीआरएफ जवानों को राज्य सरकार की तरफ से मिली दिशा निर्देश को बताया. साथ ही छठ पूजा घाटों पर तैनाती के दौरान तमाम उपकरण को बारे में भी जानकारी दी.

देखें वीडियो

गौरतलब हो कि इस बार छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से सभी पूजा घाट पर छठ व्रतियों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. वहीं इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से सभी छठ पूजा घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की भी तैनाती की गई है. आपको बता दें कि 8 नवंबर से यानी कल से महाआस्था का पर्व छठ पूजा नहाय-खाय से शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है.

'इस बार छठ महापर्व को देखते बिहार में एनडीआरएफ के 600 जवान किसी भी आपदा से निपटने के लिए मुख्यालय से रवाना किया गया है. इसके अलावा सभी छठ घाटों पर वाटर एंबुलेंस से एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह तैयार है. पटना मुख्यालय में 400 जवान तैनात रहेंगे. जिसमें 14 टीमें होंगी. इसके अलावा 200 जवान बिहार के अलग-अलग छठ घाटों पर तैनात रहेंगे. इस बार बिहार में देर से मॉनसून के कारण पानी का लेवल कई घाटों पर ज्यादा है. इसको लेकर एनडीआरएफ पूरी तरह सतर्क है. किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही कोविड को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखा गया है.' -हरविंदर सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ

ये भी पढ़ें- गया: महापर्व छठ को लेकर तैयारियां तेज, मेयर और डिप्टी मेयर ने घाटों का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.