ETV Bharat / city

NDA प्रत्याशियों ने बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए भरा नामांकन, किया जीत का दावा - CM Nitish Kumar

बीजेपी ने कुशवाहा और कायस्थ जाति के नेताओं को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया. दूसरी ओर मिशन 2020 से पहले जेडीयू अल्पसंख्यक वोट बैंक साधना चाहती है. गुलाम गौस को विधान परिषद भेजकर पार्टी ने इस ओर साफ संदेश दिया.

Bihar Legislative Council
Bihar Legislative Council
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:23 PM IST

पटना: एनडीए की ओर से विधान परिषद के पांचों सीटों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बीजेपी की ओर से दो और जेडीयू की तरफ से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. नेताओं ने 2020 चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया.

बीजेपी ने जातीय समीकरण को दी तवज्जो
बीजेपी में विधान परिषद की 2 सीटों के लिए दावेदारों की फौज लंबी थी. नेतृत्व के सामने बड़ी चुनौती थी. पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जातीय समीकरण को तवज्जो दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कुशवाहा और कायस्थ जाति के नेताओं पर दांव
इसी कड़ी में कुशवाहा और कायस्थ जाति के नेताओं को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख और कुशवाहा जाति से ताल्लुक रखने वाले सम्राट चौधरी पर पार्टी ने दांव लगाया. दोनों नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व को शुक्रिया अदा करते हुए जीत का दावा किया.

जेडीयू की नजर अल्पसंख्यक वोट बैंक पर
मिशन 2020 से पहले जेडीयू अल्पसंख्यक वोट बैंक साधना चाहती है. गुलाम गौस को विधान परिषद भेजकर पार्टी ने इस ओर साफ संदेश भी दे दिया है. नामांकन के दौरान गुलाम गौस ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी कुछ किया है. इसी के आधार पर पार्टी को समर्थन हासिल होगा.

पटना: एनडीए की ओर से विधान परिषद के पांचों सीटों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बीजेपी की ओर से दो और जेडीयू की तरफ से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. नेताओं ने 2020 चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया.

बीजेपी ने जातीय समीकरण को दी तवज्जो
बीजेपी में विधान परिषद की 2 सीटों के लिए दावेदारों की फौज लंबी थी. नेतृत्व के सामने बड़ी चुनौती थी. पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जातीय समीकरण को तवज्जो दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कुशवाहा और कायस्थ जाति के नेताओं पर दांव
इसी कड़ी में कुशवाहा और कायस्थ जाति के नेताओं को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख और कुशवाहा जाति से ताल्लुक रखने वाले सम्राट चौधरी पर पार्टी ने दांव लगाया. दोनों नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व को शुक्रिया अदा करते हुए जीत का दावा किया.

जेडीयू की नजर अल्पसंख्यक वोट बैंक पर
मिशन 2020 से पहले जेडीयू अल्पसंख्यक वोट बैंक साधना चाहती है. गुलाम गौस को विधान परिषद भेजकर पार्टी ने इस ओर साफ संदेश भी दे दिया है. नामांकन के दौरान गुलाम गौस ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी कुछ किया है. इसी के आधार पर पार्टी को समर्थन हासिल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.