ETV Bharat / city

सलमान खुर्शीद को कांग्रेस मानसिक अस्पताल में भर्ती कराये: नवल किशोर यादव

सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका यह बयान कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि उनका दिमाग खराब हो गया है.

नवल किशोर यादव
नवल किशोर यादव
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 11:13 AM IST

पटना: कांग्रेस नेता (Congress Leader) और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Former Union Minister Salman Khurshid) की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएस और बोको हरम से की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बालू खनन पर 'सुप्रीम अनुमति' से सरकार और आम लोगों को राहत

भाजपा ने सलमान खुर्शीद को मानसिक अस्पताल (Mental Hospital) भेजने की सलाह कांग्रेस को दी है. इधर, राजद ने भी सलमान खुर्शीद को विवादित बात कहने से बचने की सलाह दी है. दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुत्व को लेकर जिस तरह की बातें कही गई है उसे लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा नेताओं ने एक स्वर में खुर्शीद की किताब पर आपत्ति जताई है. भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि-

'विश्व में हिंदू जैसा धर्म दूसरा कोई नहीं है जितनी स्वीकार्यता और जितनी ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी हिंदू धर्म में है वह किसी दूसरे धर्म में नहीं है. ऐसी स्थिति में सलमान खुर्शीद का यह बयान कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि उनका दिमाग खराब हो गया है. सलमान खुर्शीद को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराना चाहिए और उनका इलाज कराना चाहिए.'

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- ADR रिपोर्ट: क्षेत्रीय दलों ने 2019-20 में अज्ञात स्रोतों से जुटाए 445.77 करोड़

भाजपा ने सलमान खुर्शीद पर नफरत की राजनीति और हिंदुओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया है. बताया जा रहा है कि सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली के दो वकीलों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इधर, राष्ट्रीय जनता दल ने भी सलमान खुर्शीद के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि चाहे साध्वी प्रज्ञा हों या सलमान खुर्शीद, किसी को भी किसी धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. हर धर्म के लोगों और हर धर्म के विचारों का सम्मान जरूरी है. राजद नेता ने कहा कि- 'लोकतांत्रिक देश में और लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई भी ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे किसी धर्म विशेष को मानने वाले लोगों को ठेस पहुंचे.'

ये भी पढ़ें- CM नीतीश का बयान- 'नई पीढ़ी को जानना जरूरी कि कैसे मिली आजादी'

ये भी पढ़ें- आजादी को 'भीख' बताने पर मांझी ने लताड़ा, कहा- 'लानत है कंगना पर... अविलंब पद्म श्री वापस लेना चाहिए'

पटना: कांग्रेस नेता (Congress Leader) और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Former Union Minister Salman Khurshid) की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएस और बोको हरम से की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बालू खनन पर 'सुप्रीम अनुमति' से सरकार और आम लोगों को राहत

भाजपा ने सलमान खुर्शीद को मानसिक अस्पताल (Mental Hospital) भेजने की सलाह कांग्रेस को दी है. इधर, राजद ने भी सलमान खुर्शीद को विवादित बात कहने से बचने की सलाह दी है. दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुत्व को लेकर जिस तरह की बातें कही गई है उसे लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा नेताओं ने एक स्वर में खुर्शीद की किताब पर आपत्ति जताई है. भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि-

'विश्व में हिंदू जैसा धर्म दूसरा कोई नहीं है जितनी स्वीकार्यता और जितनी ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी हिंदू धर्म में है वह किसी दूसरे धर्म में नहीं है. ऐसी स्थिति में सलमान खुर्शीद का यह बयान कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि उनका दिमाग खराब हो गया है. सलमान खुर्शीद को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराना चाहिए और उनका इलाज कराना चाहिए.'

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- ADR रिपोर्ट: क्षेत्रीय दलों ने 2019-20 में अज्ञात स्रोतों से जुटाए 445.77 करोड़

भाजपा ने सलमान खुर्शीद पर नफरत की राजनीति और हिंदुओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया है. बताया जा रहा है कि सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली के दो वकीलों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इधर, राष्ट्रीय जनता दल ने भी सलमान खुर्शीद के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि चाहे साध्वी प्रज्ञा हों या सलमान खुर्शीद, किसी को भी किसी धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. हर धर्म के लोगों और हर धर्म के विचारों का सम्मान जरूरी है. राजद नेता ने कहा कि- 'लोकतांत्रिक देश में और लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई भी ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे किसी धर्म विशेष को मानने वाले लोगों को ठेस पहुंचे.'

ये भी पढ़ें- CM नीतीश का बयान- 'नई पीढ़ी को जानना जरूरी कि कैसे मिली आजादी'

ये भी पढ़ें- आजादी को 'भीख' बताने पर मांझी ने लताड़ा, कहा- 'लानत है कंगना पर... अविलंब पद्म श्री वापस लेना चाहिए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.