पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी है. ताजा मामला पटना जिले के नौबतपुर थाना का है. हालांकि नौबतपुर थाने की पुलिस ने फुलवारीशरीफ से ट्रक को लूटकर भाग रहे अपराधियों को गिरफ्तार (Naubatpur police arrested truck robber) कर लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है. वहीं ट्रक का पीछा करने के दौरान नौबतपुर थाने के दारोगा रामजीत यादव घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डाल रहे NHAI की गाड़ी को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर बुरी तरह घायल
अपराधियों ने दारोगा के ऊपर चढ़ाया ट्रक: दरअसल नौबतपुर थानाअध्यक्ष मो. रफीकुल रहमान को सूचना मिली थी कि फुलवारीशरीफ से एक ट्रक को लूटकर अपराधी नौबतपुर की ओर भाग कर आ रहा हैं. जिसके बाद नौबतपुर थानाक्षेत्र में गश्ती कर रहे रामजीत सिंह यादव को दूरभाष के जरिए सूचना मिली. रामजीत फौरन पुलिस बल के साथ ट्रक का पीछा करते हुए मसौढ़ी थाना इलाके तक गए लेकिन अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ था कि उनके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गये. इसके अलावा दो सिपाही भी घायल हो गए. जहां अन्य पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
नौबतपुर थाने का दारोगा घायल: इस घटना में घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए. उस दौरान नौबतपुर थाना के एक दारोगा के दाहिने पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और टूट गया. दारोगा का नाम रामजीत सिंह यादव बताया जाता है, जिनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है. वह फिलहाल इलाजरत हैं. वहीं ट्रक लूटकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसका नाम निखिल सिंह है, जो औरंगाबाद जिला का बताया जा रहा है.
"फुलवारीशरीफ थाने से सूचना मिली की फुलवारीशरीफ से एक ट्रक को लूट कर अपराधी नौबतपुर की ओर आ रहे हैं जिसके बाद नौबतपुर पुलिस की टीम अपराधियों का पीछा करते हुए मसौढ़ी थाने इलाके तक गई. इसी दौरान ट्रक पर सवार अपराधियों ने थाने के नौबतपुर थाना के एसआई रामजीत यादव के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे वह घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि मसौढ़ी पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त किया गया है और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है." -मो.रफीकुल रहमान, थानाअध्यक्ष नौबतपुर
ये भी पढे़ं- महिला थाना की जिप्सी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं पुलिसकर्मी