पटना: आज बिहार में प्रोबेशन दिवस (Probation Day) मनाया जा रहा है. इसको लेकर कारा विभाग (Prison Department) की ओर से विशेष तैयारी की गई है. अधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की. इस बात की जनकारी जेल आईजी मिथिलेश मिश्र (Mithilesh Mishra) ने दी है. उनके मुताबिक सभी जिलों के कारा में 62वें प्रोबेशन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वेबिनार (National webinar ) का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बेउर जेल की बाउंड्री के अंदर फेंके जा रहे आपत्तिजनक सामान, दीवार पर CCTV नहीं होने से आरोपी पकड़ से दूर
मिथिलेश मिश्र करेंगे अध्यक्षता
इस राष्ट्रीय वेबिनार की अध्यक्षता कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र खुद करेंगे. उनके अलावे इस वेबिनार में राज्य के सभी प्रोबेशन पदाधिकारी भी भाग लेंगे. बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यहां यह भी जानना बेहद अहम है कि 'प्रोबेशन ऑफ ऑफेंडर एक्ट-1959' में बिहार में लागू हुआ था, तब से लेकर अबतक हर साल इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
चिह्नित कैदियों से जुड़ी जानकारी का अवलोकन
इस बैठक के दौरान न्यायिक पदाधिकारी कोर्ट की तरफ से चिह्नित कैदियों से जुड़ी जानकारी हासिल करते हैं. फिर उसे न्यायालय के पास पहुंचाते हैं. जिसके अवलोकन के बाद न्यायालय यह निर्णय लेता है कि संबंधित कैदी को रिहा करने या आगे की सजा की बाबत अपना फैसला लें.
ये भी पढ़ें- बिहार की जेलों में क्षमता से 75% अधिक कैदी, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बड़ी चुनौती
अधिकारियों को और विकसित करने पर जोर
जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि सजा मिलने के बाद और सजा मिलने के पहले कैदियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले अधिकारियों को और विकसित किया जाए, इन सभी विषयों पर वेबिनार में चर्चा की जाएगी.