पटना: इन दिनों राबड़ी आवास विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गया है. महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद में उम्मीदवारों को लेकर जद्दोजहद की स्थिति बनी हुई है.रोजाना राबड़ी आवास के सामने अलग-अलग क्षेत्रों से प्रत्याशियों के समर्थक पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
समर्थकों ने किया प्रदर्शन
मंगलवार भी जहानाबाद से मुनी लाल यादव के समर्थकों ने सैकड़ों की संख्या में राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इनकी मांग थी कि लगातार तीन बार हारने वाले उम्मीदवार सुरेंद्र यादव को अगली बार टिकट ना दिया जाए.इसके बजाए किसी स्थानीय नेता को पार्टी टिकट दे.
पार्टी के खिलाफ नाराजगी
बता दें कि पिछले कई दिनों से लगभग हर दिन पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के पास बेटिकट हुए नेताओं के समर्थक हंगामा कर रहे हैं. रविवार और सोमवार को कांति सिंह और रमई राम के समर्थकों ने भी इसी तरह प्रदर्शन किया था. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को इन दिनों पार्टी के विभिन्न नेताओं और उनके समर्थकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही.