पटना: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने पटना एम्स और फुलवारीशरीफ स्वास्थ केंद्र का जायजा लिया. अस्पताल में किस तरह से कोरोना संक्रमितों इलाज हो रहा है और उन लोगों को किस तरह का व्यवस्था दिया जा रहा है. इसके बारे में जानकारी ली.
एम्स के निदेशक के साथ बैठक
पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सह भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने शुक्रवार को एम्स पटना का दौरा किया. साथ ही एम्स के निदेशक प्रभात कुमार सिंह के साथ बैठक की. निदेशक ने बताया कि केन्द्र सरकार ने कोविड 19 के संक्रमितों के इलाज के लिए पटना एम्स को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान की है. यहां अबतक 2 हजार से अधिक कोविड से संक्रमित मरीज आ चुके हैं. यहां का रिकवरी रेट 78 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय स्तर के रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से ज्यादा है.
मरीजों से की मुलाकात
बता दें कि पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल भी पूछा और एम्स के निदेशक के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.