मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए नेपाली लड़की का गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. एसपी नवीन चंद्र झा खुद कुंडवा चैनपुर पहुंचे और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घटनास्थल का मुआयना कर उसे सील करा दिया. इस दौरान एसपी से आरोपियों के घर की महिला परिजन मिलने आई और एसपी से जमीनी विवाद को लेकर इस मामले में उनके परिवार के लोगों को फंसा देने की बात कही. एसपी ने आरोपियों के महिला परिजनों को बचाव में सबूत देने और अपनी बातों को लिखित रुप में देने के लिए कहा. उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना की जो भी सच्चाई होगी, जांच में सामने आ जाएगी.
दो आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना में 11 लोगों को आरोपित किया गया है, जिसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है और घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
'घटना में 11 लोगों को आरोपित किया गया है, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है और घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.' - नवीन चंद्र झा, एसपी, पूर्वी चंपारण
दरिंदों ने नाबालिग का किया गैंगरेप और हत्या
बता दें कि जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की रहने वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या के बाद आरोपियों ने थानेदार से मिलकर मामला सलटा लिया और मृत बच्ची के परिजनों को डरा धमकाकर उसके शव को जला दिया.
ये भी पढ़ें- ऑडियो वायरल है! थानेदार ने रची सामूहिक दुष्कर्म के सबूत मिटाने की साजिश, बोला- मैनेज करो नहीं तो दिक्कत हो जाएगी
घटना के एक सप्ताह बाद दर्ज हुई एफआईआर
घटना के एक सप्ताह के बाद नेपाल के रहने वाले मृत बच्ची के पिता ने सिकरहना एसडीपीओ को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया. उसके बाद मामला सामने आया. इसी बीच कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन और आरोपी के बीच बच्ची के शव को ठिकाने लगाने को लेकर हो रही बातचीत वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष संजीव रंजन को निलंबित कर दिया.