पटना: राजधानी पटना (Patna) में एक मनचले ने साइबर सेल में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी को ही छेड़ (Molesting Female Policeman) दिया. हालांकि युवक इस आरोप को नकारता रहा लेकिन बीच सड़क पर हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान ही उस महिला पुलिस कर्मी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी थी. पुलिस आरोपित युवक को कोतवाली थाने ले गयी. उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'उपचुनाव के लिए RJD और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग, NDA का वोट काटने के लिए है खेला'
मिली जानकारी के मुताबिक युवक जहानाबाद जिले का रहने वाला है. वह पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना उच्च न्यायालय के नजदीक से अपनी भगिनी को स्कूल से लेकर लौट रहा था. इसी दौरान इस युवक पर पटना के साइबर सेल में कार्यरत एक महिला सिपाही ने छेड़खानी का आरोप लगाया है.
युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उससे छेड़खानी की है. इसके बाद आस-पास के लोगों और उस महिला पुलिस कर्मी ने उसकी पिटाई कर दी. युवक ने छेड़खानी के आरोपों से साफ इंकार किया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया, हार्दिक और जिग्नेश पहुंचे पटना, उपचुनाव में दिखाएंगे दम
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और आरोपित युवक को कोतवाली थाने लेकर आई. जहां उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. इधर, बीच सड़क पर हुए इस ड्रामे को देखने को लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा. उसका कहना था कि वह अपनी भांजी को लेने के लिए हाई कोर्ट स्थित माउंट कार्मेल स्कूल पहुंचा था. इसी दौरान उसकी स्कूटी की टक्कर एक युवती से हो गई.
इसी मामले को लेकर मौके पर मौजूद पटना पुलिस के साइबर सेल में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: कन्हैया के बिहार आते ही कांग्रेस ने दिखाया दम, कहा- लोकसभा की सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं-
महिला सहायता केन्द्र: 18003456247/0612-2320047