पटना: बिहार के विधायकों को अब एक बार में 50,000 तक का रेलवे यात्रा कूपन मिलेगा. बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विधायकों की मांग पर यह फैसला लिया है. विधायकों को अभी एक बार में 30000 तक का रेल यात्रा कूपन ही मिलता है. विधायकों को बार-बार कूपन के लिए पटना आना पड़ता है और इसके कारण उन्हें परेशानी होती है. इसलिए यह फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ेंः अवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा अध्यक्ष, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने कुर्सी पर हाथ पकड़कर बैठाया
लंबे समय से बिहार के विधायकों की थी मांग: बिहार के विधायकों की लंबे समय से यह मांग रही है. अवध बिहारी चौधरी के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद भी कई विधायकों ने मांग की थी. उसके बाद ही नए विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने यह फैसला लिया है. विधायकों को एक साल में सहयोगियों के साथ तीन लाख तक कूपन यात्रा की सुविधा है. इसमें हवाई यात्रा भी शामिल है. 50,000 तक का रेलवे यात्रा कूपन मिलने से विधायकों को काफी सुविधा मिलेगी.
भुगतान में होने वाले विलंब को दूर करने का निर्देशः इसके साथ ही इलाज से संबंधित मेडिकल बिल भुगतान को लेकर भी विधायकों की शिकायत रही है कि, भुगतान में काफी विलंब होता है. इस पर भी विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा को सरल बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही सदस्यों को भुगतान में होने वाले विलंब को दूर करने का निर्देश विधानसभा सचिवालय को दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से भी आग्रह किया है कि, भुगतान के लिए मेडिकल बिल जमा करने से पहले सभी बिंदुओं की जांच विधानसभा सचिवालय में आकर कर लें. इससे भुगतान से संबंधित सूचना उपलब्ध करा सकें और भुगतान आसानी से हो सके.
ये भी पढ़ेंः स्पीकर अवध बिहारी चौधरी बोले, मुझे मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊंगा