पटना: यूथ फॉर स्वराज नामक स्वयंसेवी संस्था ने राजधानी में हो रही महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत करने का फैसला किया है. इसको लेकर रविवार को पटना में दीघा आशियाना रोड पर कई समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने पूरे टीम का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर समाजसेविका आकांक्षा चित्रांश, देवयानी दुबे, कन्हैया कुमार भी उपस्थित थे.
सिक्किम के बी सी राय पीक से अभियान की शुरुआत
संस्था के सदस्य समर राज इस अभियान की शुरुआत सिक्किम के बी सी राय पीक से करेंगे, जहां टीम के साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर वह रवाना हो चुके हैं. आपको बता दें कि बी सी राय पीक जमीन की सतह से 18,000 फीट ऊंची है, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर भारत को छेड़खानी मुक्त करने के अभियान की शुरुआत की जाएगी.
छेड़खानी की घटना बंद होने तक अभियान जारी रहेगा
यूथ फॉर स्वराज के सदस्य समर राज ने कहा कि भारत में महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ की घटना को पूरी तरह से रोकने के लिए वह हैम टीम के साथ काम करेंगे. जब तक छेड़खानी की घटना पूरी तरह से बंद नहीं होगी, तबतक उनका यह अभियान विभिन्न शहरों में चलता रहेगा.