पटना: गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ हिंसात्मक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं, अब जांच में कई खुलासे हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आतंकी संगठन सिमी के लोगों ने ही पीएफआई का चोला पहनकर पूरी घटना को अंजाम दिया है.
'ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता'
गृह राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की घटना पर कहा कि जिस प्रकार से हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया और जो लोग पकड़े जा रहे हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि सिमी के आतंकियों ने पीएफआई का चोला पहन लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के मंसूबे अब कभी कामयाब नहीं होंगे. देश के लोग अब जाग गए हैं और कोई भी चोला पहन ले, नरेंद्र मोदी की निगाह से भी बच नहीं सकते. देश की जनता अब ऐसे लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.
आम जनता से अपील
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नागरिकता संशोधन कानून के बहाने हिंसा करने वाले ऐसे लोगों को खुले तौर पर चेतावनी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे तत्वों को ना तो देश के लोग बर्दाश्त करेंगे और ना ही सरकार.उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पहचान कर उनका पर्दापाश करने का वक्त है.