पटना: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है. इस परिस्थिति में बिहार के सैकड़ों छात्र यूक्रेन में फंस गये हैं. वे अपने देश लौटने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. इस मामले को बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra on Russia Ukraine War) से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो लोग भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, सरकार उनकी चिंता कर रही है.
मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे देश और बिहार के सभी लोगों को जल्द वापस लाया जाएगा. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चिंता है. सभी को भारतीय दूतावास बुलाया जा रहा है. भारतीय नागरिकों को सुरक्षा के बीच सुरक्षित जगह रखा गया है. ज्यो ही वहां पर स्थिति सामान्य होगी, सभी को एयरलिफ्ट कर वापस लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: RUSSIA UKRAINE WAR: यूक्रेन में फंसे खगड़िया के मेडिकल छात्र लगा रहे मदद की गुहार
बता दें कि रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर दिया है. बमबारी से लोग काफी दहशत में हैं. जल्द से जल्द अपने वतन लौटने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि आज केंद्र की सरकार क्या फैसला लेती है. देश के तमाम नागरिकों को यूक्रेन से कब वापस बुलाया जाता है.
ये भी पढ़ें: 'हम डर के साये में जी रहे हैं.. हमें यूक्रेन से निकालो सरकार, 1 मिनट भी एक दिन के बराबर'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP