पटनाः राजधानी में भवन निर्माण विभाग एमएलए और एमएलसी फ्लैट बना रहा है. जिसका काम समय पर पूरा नहीं हो पाया है. इसे लेकर विपक्ष के कई नेता सवाल खड़े कर चुके हैं. इसपर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सभी भवनों के मामले में देरी नहीं होती है. कुछ मामलों में लीगल कारणों से काम समय पर पूरा नहीं हो पाता है.
संवेदक पर जुर्माना
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पटना में बन रहे एमएलए-एमएलसी फ्लैट का काम समय पर इसलिए पूरा नहीं हो पाया, क्योंकि उस जमीन पर विवाद था. जिसे लीगल रूप से सुलझाने के बाद काम पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फ्लैट के संवेदक पर जुर्माने के तहत आर्थिक दंड लगाया गया है. इसके बावजूद भी जो लोग समय पर काम पूरा नहीं करते हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाता है.
प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए पत्र जारी
मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि जिन जिलों में भवन निर्माण का काम चल रहा है, वहां बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को स्किल के आधार पर काम दिया जाएगा. इसे लेकर हमारे प्रधान सचिव ने सभी जिले के कार्यपालक अभियंताओं को पत्र जारी किया है.
मौजूद हैं स्किल्ड लेबर
अशोक चौधरी ने बताया कि स्किल्ड लेबर को बाहर से बुलाकर उनसे काम लिया जाता था. जब हमारे यहां ही स्किल्ड लेबर मौजूद हैं तो अब बाहर से किसी को बुला कर काम नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के तहत कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार दिया जा सके.