ETV Bharat / city

किसानों के लिए राहत की खबर, मसौढ़ी को मिला 5800 बोरा यूरिया खाद - मसौढ़ी में खाद की किल्लत खत्म

खाद की किल्लत से परेशान मसौढ़ी के किसानों के लिए राहत वाली खबर है. किसानों को वितरित करने के लिए मसौढ़ी को 5800 बोरा यूरिया खाद मिला है.

मसौढ़ी को मिला 58 सौ बोरा युरीया खाद
मसौढ़ी को मिला 58 सौ बोरा युरीया खाद
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 11:15 AM IST

मसौढ़ी: पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खाद को लेकर आपाधापी मची है. रोजाना खाद वितरण के दौरान हंगामे हो रहे हैं. ऐसे में उन किसानों के बीच एक सुकून भरी खबर है कि मसौढ़ी में 58 सौ यूरिया खाद का बोरा आ चुका है और तकरीबन 10 दुकानों में खाद का वितरण किया जा रहा है. वहीं खाद की कालाबाजारी करने वालों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई खाद की कालाबाजारी करता पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों को कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. अभ हर दो दिन पर खाद की आपूर्ति की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बेतिया: खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग

मसौढ़ी को मिला 5800 खाद का बोरा: मसौढ़ी के 17 पंचायतों में किसानों के बीच खाद की कमी और एवं कालाबाजारी को लेकर लगातार मसौढ़ी में विरोध प्रदर्शन और हंगामा protests on shortage of fertilizers in masaurhi) देखने को मिलता था लेकिन अब 58 सौ खाद की बोरियां मिल चुकी है. ऐसे में ये दिक्कत नहीं होगी. तकरीबन 10 दुकान में खाद का वितरण किया जा रहा है. पहले छह दुकानों को ही खाद मिल रहा था. जिसको लेकर हर दुकान पर लंबी लाइन लगाकर किसान खाद ले रहे थे. किसानों ने बताया कि रोज 5 बजे सुबह से लंबी लाइन लगा रहे थे.

खाद की कालाबाजारी करने वालों को सख्त चेतावनी: कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खान (Agriculture Officer Shakeel Ahmed Khan) ने सभी किसानों से अपील की है कि किसान पैनिक ना हो. सभी दुकानों में खाद का वितरण किया जा रहा है. सरकारी दर 266 प्रति बोरा के हिसाब से किसान खाद ले सकते हैं. वहीं खाद की कालाबाजारी करने वालों को उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं, तब पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"किसान पैनिक ना हो घबराए नहीं सभी दुकानों में खाद का वितरण किया जा रहा है, लगातार हर 2 दिन पर खाद की आपूर्ति की जा रही हैं. सरकारी दर ₹266 के दर से किसान खाद ले सकते हैं, वही कोई खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं तब पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." - शकिल अहमद खां, कृषि पदाधिकारी, मसौढ़ी

यह भी पढ़ें- कैमूर में खाद लेने दुकान पर पहुंची किसानों की भीड़, पुलिस की मौजूदगी में दिया गया यूरिया

मसौढ़ी: पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खाद को लेकर आपाधापी मची है. रोजाना खाद वितरण के दौरान हंगामे हो रहे हैं. ऐसे में उन किसानों के बीच एक सुकून भरी खबर है कि मसौढ़ी में 58 सौ यूरिया खाद का बोरा आ चुका है और तकरीबन 10 दुकानों में खाद का वितरण किया जा रहा है. वहीं खाद की कालाबाजारी करने वालों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई खाद की कालाबाजारी करता पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों को कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. अभ हर दो दिन पर खाद की आपूर्ति की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बेतिया: खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग

मसौढ़ी को मिला 5800 खाद का बोरा: मसौढ़ी के 17 पंचायतों में किसानों के बीच खाद की कमी और एवं कालाबाजारी को लेकर लगातार मसौढ़ी में विरोध प्रदर्शन और हंगामा protests on shortage of fertilizers in masaurhi) देखने को मिलता था लेकिन अब 58 सौ खाद की बोरियां मिल चुकी है. ऐसे में ये दिक्कत नहीं होगी. तकरीबन 10 दुकान में खाद का वितरण किया जा रहा है. पहले छह दुकानों को ही खाद मिल रहा था. जिसको लेकर हर दुकान पर लंबी लाइन लगाकर किसान खाद ले रहे थे. किसानों ने बताया कि रोज 5 बजे सुबह से लंबी लाइन लगा रहे थे.

खाद की कालाबाजारी करने वालों को सख्त चेतावनी: कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खान (Agriculture Officer Shakeel Ahmed Khan) ने सभी किसानों से अपील की है कि किसान पैनिक ना हो. सभी दुकानों में खाद का वितरण किया जा रहा है. सरकारी दर 266 प्रति बोरा के हिसाब से किसान खाद ले सकते हैं. वहीं खाद की कालाबाजारी करने वालों को उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं, तब पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"किसान पैनिक ना हो घबराए नहीं सभी दुकानों में खाद का वितरण किया जा रहा है, लगातार हर 2 दिन पर खाद की आपूर्ति की जा रही हैं. सरकारी दर ₹266 के दर से किसान खाद ले सकते हैं, वही कोई खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं तब पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." - शकिल अहमद खां, कृषि पदाधिकारी, मसौढ़ी

यह भी पढ़ें- कैमूर में खाद लेने दुकान पर पहुंची किसानों की भीड़, पुलिस की मौजूदगी में दिया गया यूरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.