पटना: बिहार में ठंड की शुरुआत हो गई है. इसका असर रेल परिचालन पर भी दिखने लगा है. घने कोहरे के कारण रेलवे प्रबंधन ने ट्रेनों की स्पीड को घटा दिया है, जिसके कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है.
पटना जंक्शन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को बुधवार के दिन रद्द भी कर दिया गया है. ट्रेनों के लेट होने चलने के कारण पटना आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. बता दें कि रोजाना हजारों की तादाद में पटना के आसपास के जिलों से लोग सुबह-सुबह अपने काम के सिलसिले में पटना आते हैं और शाम को लौट जाते हैं, लेकिन ठंड के कारण उन्हें परेशानी हो रही है.
पटना जंक्शन से गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची:
- 13007 हावड़ा - श्रीगंगानगर, आभा तूफान एक्सप्रेस
- 13008 श्रीगंगानगर - कालका, आभा तूफान एक्सप्रेस
- 12369 हावड़ा - हरिद्वार, कुंभ एक्सप्रेस
- 12370 हरिद्वार - हावड़ा, कुंभ एक्सप्रेस
- 15648 गुवाहाटी - लोकमान्य तिलक, एलटीटी एक्सप्रेस
- 12393 राजेंद्र नगर - न्यू दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
ठंड के कारण लेट से चलने वाली ट्रेनों के नाम:
- ट्रेन नंबर 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस न्यू दिल्ली राजगीर अपने निर्धारित समय से 3 घंटा विलंब चल रही है.
- ट्रेन नंबर 13120 दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01:40 घंटा विलंब चल रही है.
- ट्रेन नंबर 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 20 मिनट लेट चल रही है.
- ट्रेन नंबर 20802 मगध एक्सप्रेस न्यू दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जाने वाली अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 25 मिनट विलंब चल रही है.