ETV Bharat / city

रेल परिचालन पर पड़ा ठंड का असर, इन ट्रेनों को किया गया रद्द - ठंच के कारण कई ट्रेनें रद्द

पटना जंक्शन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को बुधवार के दिन रद्द भी कर दिया गया है. ट्रेनों के लेट चलने के कारण पटना आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.

trains
trains
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:54 AM IST

पटना: बिहार में ठंड की शुरुआत हो गई है. इसका असर रेल परिचालन पर भी दिखने लगा है. घने कोहरे के कारण रेलवे प्रबंधन ने ट्रेनों की स्पीड को घटा दिया है, जिसके कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है.

पटना जंक्शन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को बुधवार के दिन रद्द भी कर दिया गया है. ट्रेनों के लेट होने चलने के कारण पटना आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. बता दें कि रोजाना हजारों की तादाद में पटना के आसपास के जिलों से लोग सुबह-सुबह अपने काम के सिलसिले में पटना आते हैं और शाम को लौट जाते हैं, लेकिन ठंड के कारण उन्हें परेशानी हो रही है.

bihar
पटना जंक्शन का बाहरी हिस्सा

पटना जंक्शन से गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची:

  • 13007 हावड़ा - श्रीगंगानगर, आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 13008 श्रीगंगानगर - कालका, आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 12369 हावड़ा - हरिद्वार, कुंभ एक्सप्रेस
  • 12370 हरिद्वार - हावड़ा, कुंभ एक्सप्रेस
  • 15648 गुवाहाटी - लोकमान्य तिलक, एलटीटी एक्सप्रेस
  • 12393 राजेंद्र नगर - न्यू दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
    ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ठंड के कारण लेट से चलने वाली ट्रेनों के नाम:

  • ट्रेन नंबर 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस न्यू दिल्ली राजगीर अपने निर्धारित समय से 3 घंटा विलंब चल रही है.
  • ट्रेन नंबर 13120 दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01:40 घंटा विलंब चल रही है.
  • ट्रेन नंबर 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 20 मिनट लेट चल रही है.
  • ट्रेन नंबर 20802 मगध एक्सप्रेस न्यू दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जाने वाली अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 25 मिनट विलंब चल रही है.

पटना: बिहार में ठंड की शुरुआत हो गई है. इसका असर रेल परिचालन पर भी दिखने लगा है. घने कोहरे के कारण रेलवे प्रबंधन ने ट्रेनों की स्पीड को घटा दिया है, जिसके कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है.

पटना जंक्शन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को बुधवार के दिन रद्द भी कर दिया गया है. ट्रेनों के लेट होने चलने के कारण पटना आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. बता दें कि रोजाना हजारों की तादाद में पटना के आसपास के जिलों से लोग सुबह-सुबह अपने काम के सिलसिले में पटना आते हैं और शाम को लौट जाते हैं, लेकिन ठंड के कारण उन्हें परेशानी हो रही है.

bihar
पटना जंक्शन का बाहरी हिस्सा

पटना जंक्शन से गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची:

  • 13007 हावड़ा - श्रीगंगानगर, आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 13008 श्रीगंगानगर - कालका, आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 12369 हावड़ा - हरिद्वार, कुंभ एक्सप्रेस
  • 12370 हरिद्वार - हावड़ा, कुंभ एक्सप्रेस
  • 15648 गुवाहाटी - लोकमान्य तिलक, एलटीटी एक्सप्रेस
  • 12393 राजेंद्र नगर - न्यू दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
    ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ठंड के कारण लेट से चलने वाली ट्रेनों के नाम:

  • ट्रेन नंबर 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस न्यू दिल्ली राजगीर अपने निर्धारित समय से 3 घंटा विलंब चल रही है.
  • ट्रेन नंबर 13120 दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01:40 घंटा विलंब चल रही है.
  • ट्रेन नंबर 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 20 मिनट लेट चल रही है.
  • ट्रेन नंबर 20802 मगध एक्सप्रेस न्यू दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जाने वाली अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 25 मिनट विलंब चल रही है.
Intro:ठंड बढ़ने के साथ ही रेलवे की परिचालन पर भी ठंड बढ़ने का असर साफ तौर पर दिखने लगा है. फाग के समय रेलवे की सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे प्रबंधन ने ट्रेनों कार स्पीड सुबह के समय के लिए घटाया है जिसके कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही है वही मौसम के पहले ठंड का असर रेलवे पर इस प्रकार दिखाया कि पटना जंक्शन से गुजरने वाली 6 ट्रेनें बुधवार के दिन रद्द है. ट्रेनों के विलंब चलने के कारण पटना आने जाने वाले रोजाना के पैसे यह हैं उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने में भी लेट हो रहा है. आपको बता दे कि रोजाना हजारों की तादाद में पटना के आसपास के जिलों से लोग सुबह में पटना नौकरी करने आते हैं और शाम को लौट जाते हैं.


Body:पटना जंक्शन से गुजरने वाली बुधवार के दिन रद्द ट्रेनों की सूची:-

1- 13007 हावड़ा - श्रीगंगानगर, आभा तूफान एक्सप्रेस
2- 13008 श्रीगंगानगर - कालका, आभा तूफान एक्सप्रेस
3- 12369 हावड़ा - हरिद्वार, कुंभ एक्सप्रेस
4- 12370 हरिद्वार - हावड़ा, कुंभ एक्सप्रेस
5- 15648 गुवाहाटी - लोकमान्य तिलक, एलटीटी एक्सप्रेस
6- 12393 राजेंद्र नगर - न्यू दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस


Conclusion:अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस न्यू दिल्ली राजगीर अपने निर्धारित समय से 3 घंटा विलंब चल रही है
ट्रेन नंबर 13120 दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01:40 घंटा विलंब चल रही है
ट्रेन नंबर 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 20 मिनट लेट चल रही है
ट्रेन नंबर 20802 मगध एक्सप्रेस न्यू दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जाने वाली अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 25 मिनट विलंब चल रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.