पटनाः पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के क्षेत्राधिकार में चलने वाली कई ट्रेनों को ठंड और कोहरे के कारण रद्द किया जा रहा है. रेल यातायात ठंड और कोहरे की वजह से प्रभावित हो रही है. हर साल कोहरे के सीजन में ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगता है. कई ट्रेनों की गति भी धीमी हो जाती है. कुछ ट्रेनों के फेरों में भी कमी की जा रही है. कोहरे के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 से 2 घंटे की देरी से पटना रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है. वहीं, बुधवार को करीब 5 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: इस नशेड़ी को देखिए, बीच ट्रैक पर साइकिल लगाकर रुकवा दी ट्रेन
बिहार में फिलहाल ठंड और कोहरे का असर कम देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. देश के कई राज्यों में ठंड और घने कोहरे के कारण पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनों को रद्द किया गया ( five Trains Cancelled ) है. इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. कुछ ट्रेनों के फेरों में भी कमी की गयी है. बुधवार को 12370 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12369 कुम्भ एक्सप्रेस, 15657- 15658 अप एंड डाउन ब्रह्नपुत्रा मेल, अप एंड डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, अप एंड डाउन असरगंज हावड़ा मेल ट्रेनों को रद्द किया गया है.
बता दें कि पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी है. रेलवे ने बताया कि, मार्च तक पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली कई जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. बहुत सारे रेल यात्री को ट्रेन रद्द की जानकारी नहीं होने के कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूछताछ काउंटर पर पूछने के बाद जानकारी प्राप्त की जा सकती है. ऐसे में रेल यात्री को ठंड के कारण यात्रा करने में परेशानी हो रही है.वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी यात्री यात्रा से परहेज भी कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि पटना जंक्शन इन दिनों यात्रियों की भीड़ कम नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: गया पटना रेलखंड पर ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर, मेमू पैसेंजर के कुछ चक्के पटरी से उतरे
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP