पटनाः छठ के बाद बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है. इस कारण पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्यी घटायी गई (Many Night Flights Operation Stopped) है. ज्यादातर रात्रि उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Jaiprakash Narayan International Airport) की ओर से ताजा शिड्यूल जारी किया गया है. एयरपोर्ट के शिड्यूल के अनुसार कुल सात जोड़ी विमानों को हटा गया है. पटना से अब 130 विमानों के स्थान पर 114 विमानों का ही परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
इन्हें भी पढ़ें-मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: आरोपी थानाध्यक्ष और ASI डीएमसीएच में भर्ती, पुलिस एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार एक-दो हफ्ते में फिर से शिड्यूल में संशोधन हो सकता है. साथ ही सर्दी में कोहरा बढ़ने के बाद कुछ और उड़ानों को रद्द भी किया जा सकता है. पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्यी में कमी के बाद पटना से दिल्ली के लिए 21, मुंबई के लिए 6, बेंगलुरू के लिए 7, हैदराबाद के लिए 4 और अहमदाबाद के लिए 2 उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने वीडियो जारी कर शराबबंदी की खोली पोल, कहा- 'शर्म करो डूब मरो नीतीश कुमार'
पटना एयरपोर्ट से जारी शिड्यूल के अनुसार इंडिगो की दिल्ली की रात 11:55 बजे और रात 1:30 बजे की फ्लाइट बंद की गई है. वहीं रात 11 बजे और रात 2.05 बजे की बेंगलुरू की फ्लाइट भी बंद रखा गया है. इंडिगो ने रात 1:40 बजे हैदराबाद, मुंबई की रात 10:30 बजे और अहमदाबाद की शाम 7.25 बजे की फ्लाइट को बंद करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा दिल्ली के लिए सुबह में गो एयर का पहला विमान है, जो पटना से 7:45 बजे उड़ान भरेगा जबकि रात 10:40 बजे की आखिरी फ्लाइट इंडिगो की है.
नोट- पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की वास्तविक स्थिति के जानकारी के लिए https://www.aai.aero/en/airports/patna पर लॉग इन करें.