पटनाः बिहार के नौ जेलों के जेल उपाधीक्षकों का ट्रांसफर (Many Jail Deputy Superintendents Transferred) किया गया है. ट्रांसफर के संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया. गृह विभाग ने उदाकिशुनगंज उपकारा, बांका मंडल कारा, मोतिहारी केंद्रीय कारा, बेऊर आदर्श केंद्रीय कारा, छपरा मंडल कारा, सीतामढ़ी मंडल कारा, शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा मुजफरपुर, जहानाबाद मंडल कारा और मंडल कारा दरभंगा में नये पदाधिकारियों को पदास्थापित किया गया है. राज्य के कई जिलों में विभिन्न काराओं में छापेमारी के दौरान कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था, इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.
पढ़ें-जहानाबाद में कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पूछा- ठीक तो थे.. अचानक कैसे हुई मौत?
इनका हुआ तबादलाः गृह विभाग के अनुसार रामानुज राम को बेऊर आदर्श केंद्रीय कारा, सुनील कुमार मौर्य को उदाकिशुनगंज उपकारा, भोला प्रसाद शर्मा को मंडल कारा बांका, मनोज कुमार सिंह को मोतिहारी केंद्रीय कारा, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता को छपरा मंडल कारा, राम विलास दास को सीतामढ़ी मंडल कारा, संजय कुमार कुमार को शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा मुजफरपुर, अरविंद कुमार को जहानाबाद मंडल कारा और शिवमंगल प्रसाद को मंडल कारा दरभंगा में पदास्थापित किया गया है.
तत्काल योगदान का आदेशः मिली जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न काराओं में कार्यरत एवं निलंबनमुक्त होने के बाद पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत उपाधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है. जेल उपाधीक्षकों को नये पदस्थापन वाले जगहों पर योगदान देने का आदेश दिया गया है.
पढ़ें-जहानाबाद: कोरोना से बचाव को लेकर मंडल कारा में मॉक ड्रिल