ETV Bharat / city

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 27 निष्कासित, 12 मुन्नाभाई गिरफ्तार - expelled

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. कड़ाई से सभी परीक्षार्थीयों की जांच की जा रही है. इसी कारण तीसरे दिन कई परीक्षार्थी निष्कासित किए गए.

परीक्षार्थी की जांच करते आनंद किशोर
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 10:45 AM IST

पटना: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 27 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. साथ ही 12 लोगों को किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया.

लाखों की संख्या में शामिल हुए परिक्षार्थी
तीसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा का हुई जिसमें राज्य में कुल 84 लाख 2 हजार 888 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. दूसरी पाली में कुल 81 लाख 7 हजार 721 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सोमवार को मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन गणित की परीक्षा होगी.

पकड़ें गए कई मुन्नाभाई
वहीं गया में पांच, नवादा में दो, मुंगेर में एक, बेगूसराय में एक, सहरसा में तीन लोगों को दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. कुल मिलाकर 12 मुन्नाभाई पकड़े गये.

कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए जिलावार सूची

  • कैमूर -2
  • गया - 2
  • नवादा - 2
  • अरवल - 2
  • वैशाली -1
  • सारण -1
  • सिवान -1
  • दरभंगा -1
  • मधुबनी -3
  • मधेपुरा - 4
  • भागलपुर -1
  • बांका -1
  • मुंगेर -1
  • खगड़िया -1
  • लखीसराय- 2
undefined

पटना: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 27 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. साथ ही 12 लोगों को किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया.

लाखों की संख्या में शामिल हुए परिक्षार्थी
तीसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा का हुई जिसमें राज्य में कुल 84 लाख 2 हजार 888 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. दूसरी पाली में कुल 81 लाख 7 हजार 721 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सोमवार को मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन गणित की परीक्षा होगी.

पकड़ें गए कई मुन्नाभाई
वहीं गया में पांच, नवादा में दो, मुंगेर में एक, बेगूसराय में एक, सहरसा में तीन लोगों को दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. कुल मिलाकर 12 मुन्नाभाई पकड़े गये.

कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए जिलावार सूची

  • कैमूर -2
  • गया - 2
  • नवादा - 2
  • अरवल - 2
  • वैशाली -1
  • सारण -1
  • सिवान -1
  • दरभंगा -1
  • मधुबनी -3
  • मधेपुरा - 4
  • भागलपुर -1
  • बांका -1
  • मुंगेर -1
  • खगड़िया -1
  • लखीसराय- 2
undefined
Intro:
मैट्रिक परीक्षा की आज तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 27 परीक्षार्थी का निष्कासन किया गया जबकि 12 व्यक्तियों को किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया


Body:मैट्रिक परीक्षा के आज तीसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे राज्य में कुल 842888 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए वहीं दूसरी पाली में कुल 817721 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए अगली परीक्षा यानी सोमवार को मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो 100 अंकों की परीक्षा होगी


Conclusion:कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए जिलावार सूची:--


कैमूर 02 ,गया 0 2, नवादा 02, अरवल 02, वैशाली 01, सारण 01, सिवान 01, दरभंगा 01 मधुबनी 03 मधेपुरा 04 भागलपुर 01, बांका 01,मुंगेर 01, खगड़िया 01, लखीसराय 02



गया जिले में पांच व्यक्तियों को, नवादा जिले में दो व्यक्तियों को, मुंगेर जिला में एक व्यक्ति, बेगूसराय में एक व्यक्ति, सहरसा जिला में तीन व्यक्ति को,दुसरे के बदल परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया कुल मिलाकर 12 व्यक्तियों को किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.