ETV Bharat / city

RJD पर मांगल पांडे का हमला, कहा- लालू चालिसा का दूसरा भाग है गोपालगंज टू रायसीना

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आरजेडी बस लालू यादव के महिमा मंडन में जुटी है. उनके ऊपर लिखी गई किताब राजनीति सफर को बयां नहीं करती है.

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 9:53 PM IST

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लालू यादव के ऊपर लीखी गई पर किताब पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि ये किताब लालू चालिसा का दूसरा भाग है. उन्होंने कहा कि राजनितीक सफर में सच्चाई लिखी होनी चाहिए महिमा मंडन नहीं होनी चाहिए.

किताब में नहीं है सच्चाई

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा यदि उस किताब में लिखा हो कि चारा घोटाले में खजाने के पैसे को वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने कैसे लूटा और लूटवाया.यदि लिखी हो कि किस प्रकार से बिहार में जब अपहरण होता था, तो अपराधी कैसे मुख्यमंत्री अवास में आकर बोली लगवाते थे. यदि उस किताब में लिखा हो कि किस प्रकार से अपराधियों के द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाता था. यदि उस किताब में लिखा हो कि किस प्रकार से मोस्ट वांटेड अपराधियों को राष्ट्रिय जनता दल के द्वारा टिकट दिया करते थे था और आज भी मिलता है. ऐसे सारे सच्चाई उसमें लिखा हो तो वो किताब सही है अन्यथा महिमा मंडन के लिए अगर ये किताब लिखी है तो इससे पहले भी लालू चालिसा लिखा जा चुका है.

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

आरोपी की पत्नी को टिकट देना दुखद

इसके साथ ही मंगल पांडे ने नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी के लिए चुनाव प्रचार में पहुंची राबड़ी देवी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जिसका पति बलात्कार का आरोपी हो और राजद उसकी पत्नी को टिकट देकर चुनाव प्रचार कर रही हो इससे दुखद बात और क्या हो सकती है

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लालू यादव के ऊपर लीखी गई पर किताब पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि ये किताब लालू चालिसा का दूसरा भाग है. उन्होंने कहा कि राजनितीक सफर में सच्चाई लिखी होनी चाहिए महिमा मंडन नहीं होनी चाहिए.

किताब में नहीं है सच्चाई

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा यदि उस किताब में लिखा हो कि चारा घोटाले में खजाने के पैसे को वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने कैसे लूटा और लूटवाया.यदि लिखी हो कि किस प्रकार से बिहार में जब अपहरण होता था, तो अपराधी कैसे मुख्यमंत्री अवास में आकर बोली लगवाते थे. यदि उस किताब में लिखा हो कि किस प्रकार से अपराधियों के द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाता था. यदि उस किताब में लिखा हो कि किस प्रकार से मोस्ट वांटेड अपराधियों को राष्ट्रिय जनता दल के द्वारा टिकट दिया करते थे था और आज भी मिलता है. ऐसे सारे सच्चाई उसमें लिखा हो तो वो किताब सही है अन्यथा महिमा मंडन के लिए अगर ये किताब लिखी है तो इससे पहले भी लालू चालिसा लिखा जा चुका है.

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

आरोपी की पत्नी को टिकट देना दुखद

इसके साथ ही मंगल पांडे ने नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी के लिए चुनाव प्रचार में पहुंची राबड़ी देवी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जिसका पति बलात्कार का आरोपी हो और राजद उसकी पत्नी को टिकट देकर चुनाव प्रचार कर रही हो इससे दुखद बात और क्या हो सकती है

Intro: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा चुनाव प्रचार पर मंगल पांडे ने ली चुटकी....


Body:पटना-- लोकसभा चुनाव के प्रचार करके शाम में पटना लौटे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के द्वारा नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभाग देवी के चुनाव प्रचार में नवादा पहुंची राबड़ी देवी पर मंगल पांडे ने चुटकी ली मंगल पांडे ने कहा जिसके पति बलात्कार का आरोपी हो और राजद उसकी पत्नी को टिकट देकर चुनाव प्रचार कर रही हो इससे दुखद बात और क्या हो सकती है वहीं लालू प्रसाद यादव पर लिखी गई किताब गोपालगंज टू रायसीना को लेकर मंगल पांडे ने कहा किया किताब लालू चालीसा का दूसरा भाग है अब इस किताब में देखना होगा की कितनी सत्यता लिखी गई है लालू यादव के द्वारा चारा घोटाला से लेकर जेल यात्रा का विवरण है कि नहीं यह तो किताब देखकर और पढ़ कर ही पता चलेगा लेकिन यह स्वभाविक है यह किताब लालू चालीसा का दूसरा भाग ही है।

बाइट--/ मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री बिहार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.