ETV Bharat / city

मामा-मामी ने राजश्री को दी मुंह दिखाई.. तेज-तेजस्वी को देख आप भी कहेंगे- मान गए भाई - etv news

मामा प्रभुनाथ यादव और मामी, राबड़ी आवास तेजस्वी और राजश्री को आशीर्वाद ( Mama Bless Tejashwi Rajshri ) देने पहुंचे. इस मौके पर तेज प्रताप भी नजर आए. तस्वीरों में मामा-मामी के साथ दोनों भाई खुश नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Mama Prabhunath Yadav
मामा-मामी के साथ तेजस्वी राजश्री
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:02 PM IST

पटना: दिल्ली में शादी करने के बाद तेजस्वी और राजश्री ( Tejashwi Rajshree Wedding) पटना पहुंच चुके हैं. इस बीच कई रिश्तेदार और पार्टी के नेता राबड़ी आवास पहुंचकर नव दंपत्ति को बधाई और शुभकमानाएं देने पहुंच रहे हैं. तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव और मामी अपने भांजे और उनकी दुल्‍हन को बधाई देने गुरुवार रात राबड़ी देवी के आवास ( Mama Prabhunath Yadav Reached Rabri Awas ) पहुंचे. मामा-मामी के साथ तेज प्रताप तेज-तेजस्वी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दोनों ने तेजस्वी और राजश्री ( Tejashwi Yadav With Wife Rajshree) से मुलाकात की और शादी की बधाई और आशीर्वाद दिया. इस मौके पर मामा-मामी ने नव दंपत्ति यानी तेजस्वी यादव और राजश्री को तोहफा भी दिया.

बता दें कि तेजस्वी यादव के एक और मामा साधु यादव उनकी शादी से नाराज है. लगातार मीडिया में बयान दे रहे हैं. इसके बावजूद लालू परिवार चुप है. दिल्ली में भले ही तेज प्रताप ने गर्दा उड़ा देने की बात कही थी, लेकिन बुधवार को पटना पहुंचते ही उनका तेवर बदला गया. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि भाई की शादी में खूब एंजॉय किया.

ये भी पढ़ें: राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'

वहीं, शादी के बाद जब पहली बार तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री के साथ पटना पहुंचे थे, तो उनसे भी पत्रकारों ने साधु यादव को लेकर सवाल पूछा था. तब तेजस्वी ने कहा था कि वे बड़े है. हम उनका सम्मान करते हैं. वो क्या कह रहे हैं, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

Mama Prabhunath Yadav
मामा-मामी के साथ तेज-तेजस्वी

दरअसल, तेजस्वी की शादी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा तेज प्रताप-साधु यादव के बीच का विवाद का था. मामा साधु यादव ने तेज प्रताप, तेजस्वी और लालू-राबड़ी पर जमकर हमला बोला था. यही नहीं, साधु यादव ने तेज प्रताप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें: राजश्री ने तेजस्वी के साथ की गो माता की सेवा, RJD विधायक ने BJP पर कसा तंज

इसके बाद तेज प्रातप ने ट्वीट कर साधु यादव पर हमला बोला था. उन्होंने लिखा था- 'रुकअ हम आवातनी बिहार त गरदा उड़ाव तानी तोहार. बुढ़- बुजुर्ग बाड़अ, तनि औकात में रहल सिखअ. पाजामा से बाहर आवल के कौने जरूरत नईखे.' लेकिन पटना आने के बाद तेज प्रताप के तेवर बदल गए, उन्होंने मीडिया के सवाल पर चुप्पी साध ली.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: दिल्ली में शादी करने के बाद तेजस्वी और राजश्री ( Tejashwi Rajshree Wedding) पटना पहुंच चुके हैं. इस बीच कई रिश्तेदार और पार्टी के नेता राबड़ी आवास पहुंचकर नव दंपत्ति को बधाई और शुभकमानाएं देने पहुंच रहे हैं. तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव और मामी अपने भांजे और उनकी दुल्‍हन को बधाई देने गुरुवार रात राबड़ी देवी के आवास ( Mama Prabhunath Yadav Reached Rabri Awas ) पहुंचे. मामा-मामी के साथ तेज प्रताप तेज-तेजस्वी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दोनों ने तेजस्वी और राजश्री ( Tejashwi Yadav With Wife Rajshree) से मुलाकात की और शादी की बधाई और आशीर्वाद दिया. इस मौके पर मामा-मामी ने नव दंपत्ति यानी तेजस्वी यादव और राजश्री को तोहफा भी दिया.

बता दें कि तेजस्वी यादव के एक और मामा साधु यादव उनकी शादी से नाराज है. लगातार मीडिया में बयान दे रहे हैं. इसके बावजूद लालू परिवार चुप है. दिल्ली में भले ही तेज प्रताप ने गर्दा उड़ा देने की बात कही थी, लेकिन बुधवार को पटना पहुंचते ही उनका तेवर बदला गया. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि भाई की शादी में खूब एंजॉय किया.

ये भी पढ़ें: राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'

वहीं, शादी के बाद जब पहली बार तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री के साथ पटना पहुंचे थे, तो उनसे भी पत्रकारों ने साधु यादव को लेकर सवाल पूछा था. तब तेजस्वी ने कहा था कि वे बड़े है. हम उनका सम्मान करते हैं. वो क्या कह रहे हैं, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

Mama Prabhunath Yadav
मामा-मामी के साथ तेज-तेजस्वी

दरअसल, तेजस्वी की शादी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा तेज प्रताप-साधु यादव के बीच का विवाद का था. मामा साधु यादव ने तेज प्रताप, तेजस्वी और लालू-राबड़ी पर जमकर हमला बोला था. यही नहीं, साधु यादव ने तेज प्रताप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें: राजश्री ने तेजस्वी के साथ की गो माता की सेवा, RJD विधायक ने BJP पर कसा तंज

इसके बाद तेज प्रातप ने ट्वीट कर साधु यादव पर हमला बोला था. उन्होंने लिखा था- 'रुकअ हम आवातनी बिहार त गरदा उड़ाव तानी तोहार. बुढ़- बुजुर्ग बाड़अ, तनि औकात में रहल सिखअ. पाजामा से बाहर आवल के कौने जरूरत नईखे.' लेकिन पटना आने के बाद तेज प्रताप के तेवर बदल गए, उन्होंने मीडिया के सवाल पर चुप्पी साध ली.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.