ETV Bharat / city

पटना: खुद कचड़े में तब्दील हुई री-साइक्लिंग के लिए मंगवाई गई मशीनें, निगम के दावों की खुली पोल - member of strong standing committee of patna municipal corporation indradip chandravanshi

पटना नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि उस मशीन के लिए अभी तक किसी एजेंसी का चयन नहीं हुआ था. इसलिए मशीन को चालू करने में समय लग गया. निगम ने अब एजेंसी का चयन कर लिया है कुछ दिन में वह मशीन काम करना शुरू कर देगी.

pmc
pmc
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 11:06 PM IST

पटना: राजधानी को बेहतर करने के लिए पटना नगर निगम लाख दावा करता हो, लेकिन निगम के दावे हर बार हवा-हवाई साबित होते हैं. कचड़े की रीसाइक्लिंग के लिए पटना नगर निगम ने एक साल पहले मशीन मंगवाई थी और उसे गर्दनीबाग कचड़ा पॉइंट के पास था. लेकिन वह मशीन खुद आज के दिन में कचड़ा बन रही है.

pmc
पटना नगर निगम

'कुछ दिन में काम करना शुरू कर देगी मशीन'
इस मशीन को चालू करने के लिए निगम अभी कोई तैयारी भी नहीं कर रहा है. इस बारे में जब निगम के अधिकारी भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि उस मशीन के लिए अभी तक किसी एजेंसी का चयन नहीं हुआ था. इसलिए मशीन को चालू करने में समय लग गया. निगम ने अब एजेंसी का चयन कर लिया है कुछ दिन में वह मशीन काम करना शुरू कर देगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'खुले में नहीं लगेगा कचरे का अंबार'
पिछले दिनों शहर में कचरे के बढ़ते पहाड़ की रिसाइक्लिंग के लिए करोड़ों की लागत से मशीन मंगवाई थी. उस मशीन से कचड़े की रीसाइक्लिंग के बाद रामा चक बैरिया में बने कचड़े के लिए बनाए गए डंपयार्ड में रखा जाएगा. रीसाइक्लिंग शुरू होते ही शहर साफ और सुंदर दिखेगा. रीसाइक्लिंग का यह काम 2020 के अंत तक शुरू होगा.

पटना: राजधानी को बेहतर करने के लिए पटना नगर निगम लाख दावा करता हो, लेकिन निगम के दावे हर बार हवा-हवाई साबित होते हैं. कचड़े की रीसाइक्लिंग के लिए पटना नगर निगम ने एक साल पहले मशीन मंगवाई थी और उसे गर्दनीबाग कचड़ा पॉइंट के पास था. लेकिन वह मशीन खुद आज के दिन में कचड़ा बन रही है.

pmc
पटना नगर निगम

'कुछ दिन में काम करना शुरू कर देगी मशीन'
इस मशीन को चालू करने के लिए निगम अभी कोई तैयारी भी नहीं कर रहा है. इस बारे में जब निगम के अधिकारी भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि उस मशीन के लिए अभी तक किसी एजेंसी का चयन नहीं हुआ था. इसलिए मशीन को चालू करने में समय लग गया. निगम ने अब एजेंसी का चयन कर लिया है कुछ दिन में वह मशीन काम करना शुरू कर देगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'खुले में नहीं लगेगा कचरे का अंबार'
पिछले दिनों शहर में कचरे के बढ़ते पहाड़ की रिसाइक्लिंग के लिए करोड़ों की लागत से मशीन मंगवाई थी. उस मशीन से कचड़े की रीसाइक्लिंग के बाद रामा चक बैरिया में बने कचड़े के लिए बनाए गए डंपयार्ड में रखा जाएगा. रीसाइक्लिंग शुरू होते ही शहर साफ और सुंदर दिखेगा. रीसाइक्लिंग का यह काम 2020 के अंत तक शुरू होगा.

Intro:कचड़े की रीसाइक्लिंग करने वाली मशीन खुद बनकर रह गया है कचड़े का अंबार 6 महीना से ऊपर मशीन अभी भी पड़ी है गर्दनीबाग कचड़े पॉइंट पर देखने वाला कोई नहीं निगम के अधिकारी ईटीवी भारत ने मशीन को लेकर की पड़ताल नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य ने दी मशीन को लेकर सफाई---


Body:पटना--- पटना को बेहतर करने के लिए नगर निगम लाख दावा करता हो कि पटना शहर को सुंदर और स्वच्छ बना देंगे लेकिन निगम के दवा सिर्फ दवा बनकर ही रह जाता है।

कचड़े को रीसाइक्लिंग करने के लिए पटना नगर निगम में 1 साल पहले मशीन मंगाई थी और उस मशीन को गर्दनीबाग कचना पॉइंट के पास रखा गया लेकिन वह मशीन खुद आज के दिन में कचड़ा बनकर पड़ा हुआ है इस मशीन को चालू करने के लिए निगम अभी कोई तैयारी भी नहीं कर रही है कचड़े रीसाइक्लिंग करने वाले मशीन को लेकर ईटीवी भारत जब निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं लेकिन जब हमने पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी से बात की तो उन्होंने बताया कि उस मशीन के लिए अभी तक कोई एजेंसी का चैन नहीं हुआ था इसलिए वह मशीन को चालू करने में समय लग रहा है निगम ने अब एजेंसी का चयन कर लिया है कुछ दिन में वह मशीन काम करना शुरू कर देगा,

खुले में कचरे का अंबार नहीं लगेगा इंद्रदीप चंद्रवंशी

पिछले दिनों देखा जा रहा है कि पटने में कचरे का पहाड़ बढ़ते जा रहा है जिसको लेकर नगर निगम ने कचड़े को रीसाइक्लिंग करने के लिए करोड़ों की लागत से मशीन मंगाया है उस मशीन से कचड़े को रीसाइक्लिंग करके उस कचरे को पटना के बाहर रामा चक बैरिया में बने कचड़े के लिए डंपयार्ड में रखा जाएगा शहर में किसी तरह का कोई गंदगी या कचरा ना रहे इसको लेकर निगम हर समय काम करते आ रहा है। कचरे का जब रीसाइक्लिंग शुरू हो जाएगी तो शहर साफ और सुंदर दिखेगा लोगों को एहसास नहीं होगा कि अब पटना में भी कचड़े का पहाड़ है।

हालांकि कचड़े का रीसाइक्लिंग का काम 2020 अंत में मशीन काम करना शुरू करेगी उसके बाद से ही कचड़ा कम दिखेगा

बाइट--- इंद्रदीप चंद्रवंशी पीएमसी सशक्त स्थाई समिति के सदस्य


Conclusion: हम आपको बता दें कि निगम काम को लेकर हर समय दावा तू करता है लेकिन अपने ही दांव पर खरा उतरने में फेल साबित हो जाता है अब देखना है कि कचड़ा रीसाइक्लिंग करने वाली मशीन इस साल के अंत में काम शुरु कर देती है या फिर खुद ही कचड़ा बनकर रह जाएगी।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.