पटना: गदर फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे मजहब दो प्यार करने वालों के आड़े आता है. लेकिन तमाम परिस्थितियों को पार करते हुए दो दिल आखिरकार एक हो जाते हैं. कुछ ऐसी ही घटना पटना से सामने आई है. मामला नौबतपुर थाना (Naubatpur Police Station) अंतर्गत एक गांव का है. जाति धर्म को पीछे छोड़ते हुए एक प्रेमी जोड़े (Love Birds) ने सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए सारी जंजीरों को तोड़ डाला और घर से भाग निकले. मामले से नाराज लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी सहित माता-पिता, भाई-बहन पर नौबतपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO : मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में की शादी, चंदा बीबी से बनी चंदा...धर्म भी बदला
थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाने के पिपलावा के आदमपुर गांव का युवक मोहम्मद शमशेर (काल्पनिक नाम) को दूसरे गांव की एक लड़की पूजा कुमारी (काल्पनिक नाम) से स्कूल लाइफ में ही प्रेम हो गया. प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों एक दूसरे से छुप छुपकर मिलने लगे.
इन दोनों की प्रेम कहानी के बारे में धीरे-धीरे गांव वालों को भनक लगी. उसके बाद दोनों के घरवालों तक इसकी जानकारी पहुंची. घर के लोगों को जैसे ही इन दोनों की प्रेम कहानी मालूम हुई परिवार वालों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. लड़की के परिजनों ने कई बार लड़की को घर में बंद करके उसकी पिटाई की और शमशेर से नहीं मिलने की हिदायत भी दी.
लेकिन प्यार के आगे कोई भी यातना जोर जबरदस्ती नहीं चलती है. लड़की पूजा कुमारी ने मो.शमशेर से मिलना बंद नहीं किया बल्कि उसका प्यार दिन प्रतिदिन और बढ़ता ही गया. घरवालों द्वारा जितना पहरा उन दोनों पर लगाया गया उससे कहीं ज्यादा प्रेम दोनों के दिलों में पनपने लगा.
यह भी पढ़ें- 'बचपन के प्यार' के लिए छोड़ रहे घर.. ज्यादातर मामलों में अपहरण के केस हो रहे दर्ज
इस बीच सोमवार को दोनों प्रेमी युगल मौका मिलते ही घर परिवार और समाज की नजरों से बचकर घर से फरार हो गए. जब इन दोनों के घर से फरार होने की सूचना लड़का और लड़की के घरवालों को लगी, तो दोनों के परिजन आग बबूला हो उठे. दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए.
ग्रामीणों के समझाने बुझाने और पंचायती के बाद दोनों के परिजन थाना पहुंचे. पूजा कुमारी की मां ने मोहम्मद शमशेर के मां-बाप सहित भाई बहन पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस बात की चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. लोग इस प्रेम कहानी को गदर फिल्म की कहानी से जोड़कर देख रहे हैं. ग्रामीण भी इन दोनों के प्यार के कायल हैं. उनका मानना है कि दो प्रेम करने वाले जाति या धर्म नहीं देखते.
वही इस संबंध में नौबतपुर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि दोनों लड़का और लड़की बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी के नियत से घर से भाग निकले हैं. हालांकि लड़की के परिजनों द्वारा लड़के के घर वालों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद मामले की छानबीन के बाद जो भी बातें सामने आएंगी उस पर कानूनी रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. परिजनों ने अपहरण का मामले दर्ज कराया है इसलिए लड़का और लड़की की पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- प्यार को पाने के लिए प्रेमिका का थाने में हंगामा, पार की सारी हदें