पटना: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. सूबे में लॉकडाउन की मियाद को 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया है. हालांकि इस दौरान कुछ छूट भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगाः साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान का हार्ट अटैक से निधन
-
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
">कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
8 जून तक रहेंगी पाबंदियां
बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि लॉकडाउन के इस फेज में व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ छूट दी गई है. इस लॉकडाउन का स्वरूप क्या होगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन समूह ( क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप) थोड़ी देर में जानकारी देगा. गौरतलब है कि लॉकडाउन 2021 के चौथे फेज के लिए राज्य सरकार लगातार संबंधित विभागों और जिलों के अफसरों से फीडबैक भी ले रही थी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के 22 नए मामले, एक की हुई मौत, कुल मरीजों की संख्या 232
बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़े
रविवार की रात बिहार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,475 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना से 161 नए केस हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 52 कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में एक्टिव केस की तादाद घटकर 18,377 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.67 प्रतिशत हो गया है. कोरोना की दोनों लहरों को मिलाकर राज्य में अबतक 7 लाख से ज्यादा केस आए, जिनमें से 6,82,166 लोग ठीक हुए जबकि 5,104 लोगों को बचाया नहीं जा सका.