ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी सेक्युलर 135 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - पार्टी में कार्यकर्तओं को ही टिकट दिया जाएगा

लोजपा से अलग हुए लोजपा सेक्युलर ने 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सत्यानन्द शर्मा ने कहा पार्टी को संगठन की दृष्टी से सभी जिलों को मजबूत किया जाएगा,आगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है.

लोजपा सेक्युलर राज्य कार्यकारणी की बैठक
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:45 PM IST

पटना: बिहार की राजनीति में हर रोज फेरबदल देखने को मिल रहा है. लोजपा से अलग हुए लोजपा सेक्युलर ने विधान सभा चुनाव में 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि कार्यसमिति के बैठक में सर्व सम्मती से फैसला हुआ कि हम सब मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगे.

कार्यसमिति के बैठक में मीडिया से बात करते हुए सत्यानन्द शर्मा

135 सीटों पर चुनाव लड़ेगें
सत्यानन्द शर्मा ने कहा है कि उनकि पार्टी विधान सभा चुनाव में 135 सीटों पर चुनाव लेड़ेगी. कार्यसमिति के बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सत्यानंद शर्मा ने कहा कि हमलोग 135सीट पर विधान सभा चुनाव लड़ने के तैयारी में है. उन्होंने बताया कि पार्टी को संगठन की दृष्टी से सभी जिलों को मजबूत किया जाएगा. सद्स्यता अभियान में ग्राम सभा को प्रथम इकाई बनाकर काम किया जा रहा है.
कार्यकर्तओं को ही मिलेगा टिकट
सत्यानन्द शर्मा ने रामविलास पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में टिकट उपर से नही निचे से तय होगा. बाहरी लोगों को टिकट नहीं बेचा जाएगा. पार्टी में कार्यकर्तओं को ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने इस संस्कृती को समाप्त करने कि बात कही, और कहा कि हमारी पार्टी में परिवाद के लिए कोई जगह नही है.

Satyanand Sharma talking to media
मीडिया से बात करते हुए सत्यानंद शर्मा

बता दे कि सत्यानन्द शर्मा लोजपा से टिकट नही मिलने के कारण लोजपा से अलग होने का फैसला किया था. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिना किसी बड़े नाम और बिना पार्टी विस्तार के लोजपा सेकुलर चुनाव में क्या गुल खिलाती है.135 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार यह पार्टी बिहार राजनिती में सियासी भूचाल मचाती है, या सिर्फ वोट कटवा पार्टी बन कर रह जाती है.

पटना: बिहार की राजनीति में हर रोज फेरबदल देखने को मिल रहा है. लोजपा से अलग हुए लोजपा सेक्युलर ने विधान सभा चुनाव में 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि कार्यसमिति के बैठक में सर्व सम्मती से फैसला हुआ कि हम सब मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगे.

कार्यसमिति के बैठक में मीडिया से बात करते हुए सत्यानन्द शर्मा

135 सीटों पर चुनाव लड़ेगें
सत्यानन्द शर्मा ने कहा है कि उनकि पार्टी विधान सभा चुनाव में 135 सीटों पर चुनाव लेड़ेगी. कार्यसमिति के बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सत्यानंद शर्मा ने कहा कि हमलोग 135सीट पर विधान सभा चुनाव लड़ने के तैयारी में है. उन्होंने बताया कि पार्टी को संगठन की दृष्टी से सभी जिलों को मजबूत किया जाएगा. सद्स्यता अभियान में ग्राम सभा को प्रथम इकाई बनाकर काम किया जा रहा है.
कार्यकर्तओं को ही मिलेगा टिकट
सत्यानन्द शर्मा ने रामविलास पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में टिकट उपर से नही निचे से तय होगा. बाहरी लोगों को टिकट नहीं बेचा जाएगा. पार्टी में कार्यकर्तओं को ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने इस संस्कृती को समाप्त करने कि बात कही, और कहा कि हमारी पार्टी में परिवाद के लिए कोई जगह नही है.

Satyanand Sharma talking to media
मीडिया से बात करते हुए सत्यानंद शर्मा

बता दे कि सत्यानन्द शर्मा लोजपा से टिकट नही मिलने के कारण लोजपा से अलग होने का फैसला किया था. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिना किसी बड़े नाम और बिना पार्टी विस्तार के लोजपा सेकुलर चुनाव में क्या गुल खिलाती है.135 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार यह पार्टी बिहार राजनिती में सियासी भूचाल मचाती है, या सिर्फ वोट कटवा पार्टी बन कर रह जाती है.

Intro:लोजपा से अलग हुए गुट लोजपा सेक्युलर ने अगले बिधान सभा चुनाब 135 सीट पर लड़ने के घोषणा किया है और अभी से ही उसकी तैयारी करने की बात की है


Body:पटना...एलजेपी से अलग हुए सत्यानन्द शर्मा के गुट ljp सेकुलर का दावा है कि ओ आगामी बिधान सभा चुनाब में 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ,आज पटना में कार्यसमिति के बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सत्यानंद शर्मा ने कहा कि हमलोग 135सीट पर बिधान सभा चुनाब लड़ने के तैयारी में है शर्मा रामविलास पासवान पर कमेंट करते हुए कहा कि हमलोग के पार्टी किसी बाहरी ब्यक्ति को टिकट नही देगी और अपने बीच के ब्यक्ति को ही चुनाब लडबाये गी, आप को बता दे कि सत्यानन्द शर्मा लोजपा से टिकट नही मिलने के कारण अलग हो गए थे और रामबिलास पासवान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था आज कार्यसमिति के बैठक में सर्ब समिती से फैसला हुआ कि अभी से ही चुनाब के तैयारी में लग जाये और सदस्यता अभियान को तेज किया जाए ।

बाइट--- सत्यानंद शर्मा ljp secular Pramukh


Conclusion:चुनाव नजदीक है ऐसे में यह देखना होगा कि बिना किसी बड़े नाम और बिना पार्टी विस्तार के लोजपा सेकुलर चुनाव में क्या गुल खिलाती है या सिर्फ वोट कटवा पार्टी बन कर रह जाती है।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.