नई दिल्ली/पटना: दिल्ली के 12 जनपथ में लोक जनशक्ति पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें पार्टी की ओर से बड़े फैसले लिए गए. सूत्रों के मुताबिक दोपहर को रामविलास और चिराग पासवान प्रेस को संबोधित करेंगे. नई सरकार में एनडीए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को तय किया गया है. जिसमें रामविलास पासवान के मंत्री बनने की पूरी संभावना है.
पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में अहम फैसला
खबरों के मुताबिक, एलजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ कि पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत सीटें जीतने के बाद राम विलास पासवान ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी चाहती है कि चिराग पासवान मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि चिराग पासवान को मंत्री बनाया जाए.
राज्यसभा भेजे जाएंगे रामविलास
बीते दिनों चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता को असम या बिहार से राज्यसभा सदस्य बनाया जाएगा. चिराग ने कहा कि मेरे पिता को दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. जमुई सांसद चिराग ने उन खबरों को नजरअंदाज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
सभी सीटों पर जीती LJP
लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिली है. लोजपा भी इसी गठबंधन का हिस्सा है. इस जीत से उत्साहित पासवान ने कहा कि अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव में भी यह जीत दोहराई जाएगी. लोजपा बिहार में 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और पहली बार पार्टी को सभी सीटों पर जीत मिली है.
रामविलास ने पहली बार नहीं लड़ा चुनाव
रामविलास पासवान लोकसभा चुनाव 2019 में खुद चुनाव नहीं लड़े. उन्होंने पहली बार 1977 में बिहार के हाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव जीता था. उसके बाद से 2019 यह पहला मौका था जब उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. रामविलास पासवान को पहले आसाम से राज्यसभा भेजने की तैयारी की गई थी. लेकिन अब बिहार कोटे से उन्हें रविशंकर प्रसाद की जगह पर राज्यसभा भेजा जाएगा.
रामविलास पासवान ने कब-कब किस मंत्रालय को संभाला..
1. श्रम एवं कल्याण मंत्री ( 5 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990)
2. रेल मंत्री ( 1 जून 1996 से 19 मार्च 1998)
3. कम्युनिकेशन एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री ( 13 अक्टूबर 1999 से 1 सितंबर 2001)
4. खनन मंत्री ( 1 सितंबर 2001 से 29 अप्रैल 2002)
5. रसायन एवं उर्वरक मंत्री ( 23 मई 2004 से 22 मई 2009)
6. उपभोक्ता एवं खाद आपूर्ति मंत्री ( 26 मई 2014 से 24 मई 2019)