ETV Bharat / city

24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक नहीं मिलेगी छुट्टी: छठ और दिवाली को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार में छठ महापर्व को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द (Leave of policemen canceled in Bihar) कर दी गई है. 24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष परिस्थिति को छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:46 PM IST

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के द्वारा दिवाली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष परिस्थिति को छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. छठ महापर्व को लेकर बिहार सरकार पूरी तैयारी कर रही है. सूबे में कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका ना रहे, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में पुलिस महकमा जी-जान से जुटा है. इसी के तहत दिवाली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- छठ में पटना रहेगा चकाचक, तेजस्वी की अधिकारियों को सख्त हिदायत

छठ पर्व को लेकर विस्तृत समीक्षा: गौरतलब हो कि इस वर्ष छठ पर्व दिनांक 30-31 अक्टूबर, 2022 को मनाया जाएगा. दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 को नहाय-खाय से पर्व का अनुष्ठान होगा. दिनांक 29 अक्टूबर, 2022 को खरना, दिनांक 30 अक्टूबर, 2022 को संध्या अर्घ्य एवं दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को प्रातः अर्घ्य का आयोजन होगा और इस महान लोक आस्था के पर्व को आयोजित से लेकर सम्पन्न करवाने को लेकर की गई इस बैठक में आगामी छठ महापर्व, 2022 के आयोजन हेतु एजेंडावार विस्तृत समीक्षा की गई.

छठ घाटों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : छठ घाटों की तैयारी, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, घाटों पर नियंत्रण कक्ष एवं वाचटावर की स्थापना, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, शौचालय, चापाकल एवं यूरिनल की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तार से अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई है और आवश्यक निर्देश दिया गया.

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के द्वारा दिवाली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष परिस्थिति को छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. छठ महापर्व को लेकर बिहार सरकार पूरी तैयारी कर रही है. सूबे में कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका ना रहे, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में पुलिस महकमा जी-जान से जुटा है. इसी के तहत दिवाली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- छठ में पटना रहेगा चकाचक, तेजस्वी की अधिकारियों को सख्त हिदायत

छठ पर्व को लेकर विस्तृत समीक्षा: गौरतलब हो कि इस वर्ष छठ पर्व दिनांक 30-31 अक्टूबर, 2022 को मनाया जाएगा. दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 को नहाय-खाय से पर्व का अनुष्ठान होगा. दिनांक 29 अक्टूबर, 2022 को खरना, दिनांक 30 अक्टूबर, 2022 को संध्या अर्घ्य एवं दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को प्रातः अर्घ्य का आयोजन होगा और इस महान लोक आस्था के पर्व को आयोजित से लेकर सम्पन्न करवाने को लेकर की गई इस बैठक में आगामी छठ महापर्व, 2022 के आयोजन हेतु एजेंडावार विस्तृत समीक्षा की गई.

छठ घाटों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : छठ घाटों की तैयारी, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, घाटों पर नियंत्रण कक्ष एवं वाचटावर की स्थापना, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, शौचालय, चापाकल एवं यूरिनल की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तार से अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई है और आवश्यक निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.