पटना/रांची: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर उनसे मिलने उनके बेटे तेजस्वी यादव रिम्स पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पिता लालू यादव का जन्मदिन मनाया. यहां तेजस्वी यादव विधान परिषद चुनाव की चर्चा भी करेंगे. इसके साथ ही वे अपनी पार्टी की तरफ से 72000 बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची भी लालू यादव को सौंपेंगे.
बता दें कि अपने चिर-परिचित अंदाज से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले देश के जाने-माने नेता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव का आज 73वां जन्मदिवस है. उनका राजनीतिक जीवन कई उतार चढ़ाव से भरा रहा है. फिलहाल वो चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. वो स्वास्थ्य कारणों से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.
हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पार्टी ने इस बार लालू यादव के जन्मदिवस पर किसी भी बड़े आयोजन या समारोह से परहेज किया है. गरीबों की परेशानी को देखते हुए पार्टी आज गरीब सम्मान दिवस मना रही है.
73 हजार गरीबों को खाना खिलाएगा राजद
इस बार लालू यादव के जन्म दिन पर न कैंडल जलेगी न केक कटेगा, बल्कि राजद इसे पूरी सादगी से मनाएगा. लालू प्रसाद यादव की सालगिरह के मौक पर सभी प्रखंड मुख्यालयों में गरीब सम्मान दिवस आयोजित होगा. इस मौके पर हर जगह कम से कम 151 गरीबों को पार्टी की ओर से मुफ्त में भोजन कराया जाएगा. राजद के नेता और कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ इस आयोजन में लगे हुए हैं. पार्टी के लोगों का कहना है कि राजद इस मौके पर 73 हजार गरीबों को खाना खिलाएगा.
आज के दिन विरोधी भी पहुंचते थे बधाई देने घर
एक जमाना था जब लालू यादव का जन्म दिन बिहार के राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय होता था. एक अन्ने मार्ग उनके आवास पर काफी चहल-पहल होती थी. हर कोई ये जानने की ललक रखता था कि आखिर लालू अपनी सालगिरह किस अंदाज में मनाने वाले हैं. वो दौर भी था जब आज के कट्टर विरोधी भी फूलों के गुलदस्ते लेकर लालू यादव के घर बधाई देने पहुंचते थे.