पटना: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ( Lalu Yadav ) ने करीब 4.5 साल के बाद आमने सामने होकर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यालय ( RJD Office Patna ) में संबोधित किया. लालू यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ( CM Nitish Kumar ) ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसे बेमिसाल कहा जाए, हां बिहार की बर्बादी जरूर की है.
लालू ने कहा कि जिन पुल और अन्य कामों का श्रेय नीतीश कुमार ले रहे हैं. दरअसल वे सब उनके कार्यकाल में हुए हैं. अगर किसी को जानकारी चाहिए तो आरटीआई के जरिए भी जानकारी ले सकते हैं. लालू ने बिहार में लगाए गए रेल कारखानों का जिक्र भी किया और कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी काम बिहार के लिए किया है.
ये भी पढ़ें- 73 साल के 'युवा' लालू पार्टी ऑफिस में दिखे टाइट, कहा- रहिए तैयार...बनने वाली है हमारी सरकार
लालू यादव ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा कि वे महिलाओं को उचित सम्मान दें. जब भी कोई कार्यक्रम हो तो उन्हें सबसे आगे बैठने के लिए मौका दिया जाए. लालू के इस संबोधन पर महिलाओं ने ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
प्रदेश कार्यालय में मंच से संबोधित करते हुए लालू यादव के बोल लड़खड़ा रहे थे फिर भी उन्होंने करीब 15 मिनट तक संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तो बन ही चुकी थी लेकिन जानबूझकर हमारे कई उम्मीदवारों को हराया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे हौसला बनाए रखें, क्योंकि अपनी सरकार बननी तय है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: अंदाज-ए-लालू! पटना की सड़कों पर जब फर्राटे भरते हुए चलाने लगे जीप
लालू यादव ने आगे कहा कि केंद्रीय कृषि कानून पर केंद्र सरकार के अहंकार की हार हुई है. कृषि कानून वापस लेने के बाद अब हमारी लड़ाई मिनिमम सपोर्ट प्राइस ( MSP ) के लिए है. किसानों के हित में केंद्र सरकार को मिनिमम सपोर्ट प्राइस को भी तय करना होगा.
ये भी पढ़ें: लालू के बयान पर बोले जगदानंद- 'बिहार में 20 हजार करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था कैसे चल रही, जवाब दें नीतीश'
पूरे कार्यक्रम में एक बड़ी बात यह देखने को मेरे कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कहीं नजर नहीं आए. तेज प्रताप यादव हालांकि लालू यादव से मुलाकात करते रहे हैं और लालू यादव भी पटना पहुंचने के बाद उनसे मिलने के लिए उनके आवास गए थे. लेकिन पार्टी कार्यालय से और जगदानंद सिंह से तेज प्रताप की नाराजगी जगजाहिर है और यही वजह है कि तेज प्रताप यादव एक बार फिर इतने बड़े कार्यक्रम से भी गायब रहे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP